विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक ( Major Inventors and Inventors of Science)

विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक
विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने विज्ञान संबंधी प्रशन उत्तर देखने को मिलेगे लेकिन आज हम लेकर आए है विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक(Major Inventors and Inventors of Science) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक (Major Inventors and Inventors of Science) है तो  हमारे साथ कॉमेंट बॉक्स मे सांझा कर सकते है

 आविष्कार की परिभाषा

अविष्कार का अर्थ होता है किसी भी प्रकार की नई जानकारी प्राप्त करना, नए अविष्कार विभिन्न ज्ञाननेद्रियों द्वारा किये जाते है। वैज्ञानिक अनुसंधान के तीन मुख्य उद्देश्य गिनाये जाते हैं-वर्णन (description), व्याख्या (explaination) एवं खोजबीन (exploration)।विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

आविष्कार – अर्थात् ऐसी चीजे जो पहले से यहां उपलब्ध नहीं है या थी पर उसका बाद में खोज की जाती है/ की गई। जैसे-मोबाईल, संगणक, साईकिल, इनकी खोज नहीं की गई बल्कि इनका अविष्कार किया गया ये बनने से पूर्व धरती पर मौजूद नहीं थें।

वैसे तो बहुत से आविष्कार व आविष्कारक है लेकिन हम आपके लिए महत्त्वपूर्ण विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक लेकर आए है जिससे आप आने वाले एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है

महत्वपूर्ण विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

इलेक्ट्रान

अंग्रेज वैज्ञानिक जे जे थॉमसन ने 1897 में कैथोड के रूप में इसका अविष्कार किया था ये अति सूक्ष्म कण होते है जो परमाणु में नाभिक के चारो और चक्कर लगाते है  इस पर -1.6E-19 कूलाम्ब परिमाण का ऋण आवेश होता है। इसका द्रव्यमान 9.11E−31 किग्रा होता है  और यह स्थायी मूल कण होते है

प्रोटोन

इसकी खोज प्रसिद्व वैज्ञानिक गोल्डस्टीन ने  1896 में की थी  इस पर 1.602E−19 कूलाम्ब का धनावेश होता है। इसका द्रव्यमान  1.6726E−27 किग्रा होता है जो इलेक्ट्रॉन के द्रब्यमान के लगभग 1845 गुना है

न्यूट्रॉनन्यूट्रॉन

इसकी खोज अंग्रेज वैज्ञानिक जेम्स चैडविक ने  1932 में कई थी ये आवेश रहित कण होते है न्यूट्रॉन एक विद्युत उदासीन कण है जिसका द्रव्यमान 1.67493 × 10−27 kg होता है, जो कि इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से 1,839 गुना ज्यादा है।

नाइट्रोजन

इसकी खोज 1773 में स्कॉटलैण्ड के वैज्ञनिक डेनियल रदरफोर्ड ने की थी। इसका परमाणु क्रमांक 7 है। सामान्य ताप और दाब पर यह गैस है तथा पृथ्वी के वायुमण्डल का लगभग 78% नाइट्रोजन ही है

हाइड्रोजन

हाइड्रोजन की खोज 1766 में हेनरी केवेण्डिस ने की थी  इन्होने इसे लोहा पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से प्राप्त किया था तथा ज्वलनशील वायु नाम था। 1883 में लैवाशिए ने इसका नाम हाइड्रोजन रखा क्योकि यह ऑक्सीजन के साथ जलकर जल बनाती है

ऑक्सीजन

ऑक्सीजन की खोज सबसे पहले 1772 में स्वीडन के कार्ल शीले नामक वैज्ञानिक ने की थी। इसके बाद 1774 ऑक्सीजन की खोज, प्राप्ति अथवा प्रारंभिक अध्ययन में जोसेफ़ प्रीस्टले का योगदान रहा, इन्होने अपनी खोज को प्रकाशित भी कर दिया। इसका नाम आक्सीजन रखा, जिसका अर्थ है –’अम्ल उत्पाद

अन्य विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

क्वांटम सिद्धान्त:  मैक्स प्लैक ने किया था

कैलक्यूलेटर का अविष्कार: बी पास्कल ने किया था

क्लोरोफॉर्म: जेम्स हैरिसन ने किया था

टेलीग्राफ: मारकोनी नई किया था

टाइपराइटर: क्रिस्टोफर लैथम शोल्ज/पेलेग्रीन टैरी ने 1808 में इटली में किया गया था

टेलिविजन: जे एल बियर्ड ने 1926 में ब्रिटेन में किया था

टेलीफोन: इसका अविष्कार ग्राह्मबेल ने 1876 में  किया था

माइक्रोफोन: ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने यू.एस.ए. में 1876 में किया गया

टेलीस्कोप: गैलिलियो ने किया था

ग्रामोफ़ोन व इलेक्ट्रिक बल्ब: इसका अविष्कार थॉमस अल्वा व एडीसन ने यू.एस.ए. में 1878 व 1879 में किया गया

ट्रांजिस्टर: विलयम शाल्क ने 1948 में अमेरिका में किया गया था

डायनेमो: माइकल फैराडे ने किया था

पेनिसिलिन : ए फ्लेमिंग ने किया था

परमाणु बम: ऑटोहान ने किया था

गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत: न्यूटन ने किया था

नाभिकीय विखंडन: इसका अविष्कार ऑटो हान ने जर्मनी में 1936 में किया था

यूरेनियम का विखंडन: ऑटो हान के किया

विद्युत विछेदन के नियम: माइकल फैराडे ने किया

रेडियम: मैडम क्यूरी ने किया था

सापेक्षता का सिद्धांत: अल्बर्ट आइंस्टीन ने किया

रेडियो एक्टिविटी: हेनरी बेकुरल ने किया था

विद्युत बैटरी: अले ने इटली में 1800 में किया था

रडार: इसका अविष्कार रोबर्ट वॉटसन ने स्कोटलेंड में 1930 में किया गया था

रक्त परिवहन: विलियम हार्वे ने किया था

भाप इंजन: जेम्स वाट

हवाई जहाज: 1903  में राइट बब्रदर्स ने किया था

अन्य विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

क्लोरीन: शीलें

प्रकाश का वेग: इसका अविष्कार फिजीयाउ ने इंग्लैंड के 1902 में किया था

एक्स रे:  जर्मनी के भौतिकशास्त्री विल्हेल्म कोनराड रॉन्टजन ने सन् 1895 में किया गया

नाभिक: रदरफोर्स ने की थी

परमाणु सिद्धान्त  व संख्या: परमाणु संख्या की खोज मोसले ने की थी व परमाणु सिद्धान्त का अविष्कारक डाल्टन है

बैरोमीटर: टोरिसेली ने इटली में 1644 में किया गया था

आवर्त का नियम:मेंडलीफ

फाउण्टेन पेन: इसका अविष्कार लेविस वाटरमैन ने यू.एस.ए. में 1884 में किया

डाइनामाइट: अल्फ्रेड नोबेल  ने किया था

माइक्रोस्कोप: जेड जोहन्सन

रक्त: लैंडस्टिनर ने किया था

इन्सुलिन: बैटिंग ने किया था

पोलियो का टीका: जॉन ई साल्क द्वारा किया गया

बेतार का तार: मारकोनी द्वारा किया गया

जेट इंजन: फ्रेंक हविटल

रडाल: अल्बर्ट टेलर द्वारा किया गया

ग्रहों की खोज: केपलर ने जर्मनी में 1601 में किया गया

माइक्रोस्कोप: जेड. जानसेन ने नीदरलैण्ड में 1590 में किया गया

सौर मण्डल: कॉपरनिकस ने पोलेण्ड में1540 में किया गया

पेपर: मुलबेरी (फाइबर) ने चीन में 105 में किया गया

मानचित्र: सुमेरियनों द्वारा ई. पू. 2250 में किया गया

प्रिटिंग प्रेस: जॉन गुटेनबर्ग

प्रेशर कुकर: डेनिस पैपिन

कॉस्मिक किरणे: विक्टरहेस द्वारा किया गया

ए सी मोटर: निकोला टेस्ला ने किया

क्रोनोमीटर: जॉन हैरिसन ने किया गया

चिकित्सा सम्बन्धी विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

विटामिन

क्रिस्टियान इज्कमैन एक डच चिकित्सक और शरीर विज्ञान के प्रोफेसर थे। सन् 1890 में बेरीबेरी जैसे कुपोषणजन्य रोग पर शोध करते हुए उन्होंने एंटीन्योरिटिक विटामिन (थायमिन) की खोज की थी। इस खोज के लिए साल 1929 में मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गयाchristiaan eijkman 01

विटामिन शब्द का नामकरण पोलिश बायोकेमिस्ट कैसिमिर फंक (Casimir Funk) ने 1912 में किया था।
विटामिन A:  एल्मर वी. मैकुलम और मार्गुराइट डेविस ने 1912-1914 ने किया था

विटामिन: B एल्मर वी. मैकुलम द्वारा 1915-1916 मे किया गया

विटामिन : B1कैसिमिर फंक 1912 मे किया गया

विटामिन: B2डी.टी. स्मिथ और ई.जी. हेंड्रिक 1926 मे किया गया

विटामिन B3 (नाइयासिन)काॅनरैड एलवेजम 1937 मे किया गया

विटामिन: B9 (फोलिक एसिड)लुसी विल्स 1933 मे किया गया

विटामिन:  B6पाॅल जियोर्जी 1934 मे किया गया

विटामिन C: ए. होइस्ट और टी. फ्रेलिच 1912 मे किया गया

विटामिन D: एडवर्ड मेलानबी 1922 मे किया गया

विटामिन E: हर्बर्ट इवांस और कैथरीन बिशप 1922 मे किया गया

रक्त संबंधी विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

इंग्लैंड के एक चिकित्सक विलियम हार्वे ने सबसे पहले रक्त संचार का पता लगाया था। डॉ. हार्वे ने रक्तसंचार की पूरी प्रक्रिया एवं उसमें मस्तिस्क की भूमिका की विवेचना की। विलियम हार्वे ने ही रक्त संचार की खोज की थी उन्हें आधुनिक शरीर विज्ञान का पिता भी कहा जाता है।

रक्त ट्रांसफ्यूजन: कार्ल लैंडस्टिनर

ह्रदय

रक्त परिसंचरण: विलियम हार्वे

रक्त जमावट समझाया: मोरविट्स

रक्त दबाव मापा: स्टीफन हेल्स

आरएच फैक्टर, रक्त प्रतिस्थापन: चार्ल्स लैंडस्टीनर

रक्त केशिकाओं: मार्सेलो मलपोघी

रक्त समूह (एबी): डे कॉस्टेलो और स्टर्ली

रक्त समूह (ओ): डे कॉस्टेलो और स्टर्ली

रक्त समूह  (ए, बी और ओ): कार्ल लैंड स्टेनर

चिकित्सा सम्बन्धी विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

डायबिटीजबैटिंग
आर एन एजेम्स वाटसन व आर्थर गर्ग
डी एन एजेम्स वाटसन व क्रिक
गर्भनिरोधक गोलियांपिनक्स
हैजे का टीकारोबर्ट कोच
बेरी बेरी रोगआइजक मैन
डी डी टीडॉ पॉल मुलर
हृदय प्रत्यारोपणक्रिस्चियन बनार्ड
काला ज़ार बुखारयू इन ब्रह्मचारी
बी सी जी का टीकायूरिन कोमेट
चेचक का टीकाएडवर्ड जेनर
पेचिस व प्लेग के कीटाणुकिताज़ारो
टाइफायड के कीटाणुइवर्थ
मेलरिया के कीटाणुरोनाल्ड रोस
टी बी के कीटाणुरोनाल्ड कोच
थर्मामीटरडेनियल गैबरियल फारेनहाइट ने जर्मनी में 1714 में किया गया
सल्फा ड्रग्सजी डोमोक
हाइड्रोफोबिया का ईलाजलुईस पाश्चर
जेनिटक कोडडॉ हरविन्द खुराना
गलत किरणों से चिकित्सापिनपेन ने की थी
कुष्ठ रोगहेनसन
स्ट्रेप्टोमाइसिनवैक्समैन
आयरन लंग्सफिलिप ड्रिंकर
एस्प्रिनट्रेजर
स्टेथेस्कोपलेनक
एंटीसेप्टिक सर्जरीजोसफ लिस्टर
होम्योपैथी चिकित्साहैनिमैन
बैक्टीरियाल्यूवेन हुक
पोलियो का टीकाजोन्स साल्क
सिफलिस का ईलाजपॉल एहलिशच
ओपन हार्ट सर्जरीवाल्टन लीलहेल
विषाणुइवनोव्स्की
मलेरिया परजीवीरोनाल्ड रोस
भारत मे हृदय प्रत्यारोपणडॉ वी वेणुगोपाल
जीवाणुल्यूवेनहॉक
कोशिकारोबर्ट हुक
विकासवाद का सिद्धांतचार्ल्स डार्विन
उत्परिवर्तनह्यूगो डी ब्रिज
डिप्थीरिया रोगकलेब्ज व लोफ़लर
कीटाणु सिद्धान्तलुई पाश्चर

चिकित्सा सम्बन्धी विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक

कलेनिंग तकनीकइयान बिल्कुट
शुक्राणुहम्म  और लीउ वेन होेक
पारिस्थितिकरिटर
सेलरोबर्ट हुक
सेक्स हार्मोनयूजेन स्टैनक
हॉरमोनबेलिस व मैना
एच आई वील्यूक मॉन्टैग्नियर
पारिस्थितिक तंत्रएन जी टांसले

 

प्रिय पाठकों आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी विज्ञान के प्रमुख आविष्कार व आविष्कारक (Major Inventors and Inventors of Science) आपको पसंद आई होगी अगर फिर भी कोई अविष्कार रह गया हो तो आप हमारे साथ कॉमेंट बॉक्स में सांझा कर सकते है

 

4.6 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments