Haryana Current Affair May 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024)

Haryana Current Affair May 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024)
Content Protection by DMCA.com

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair May 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair May 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair May 2024 Third Week

प्रश्न: हाल ही में हरियाणा के किस अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सारंगी वादक का निधन हुआ है

उत्तर: मामन खां 

प्रश्न: एशियाई कुश्ती चैम्पियन में हरियाणावी पहलवान राधिका ने कौन सा पदक जीता है

उत्तर: रजत पदक

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

प्रश्न: हाल ही में मौसम विभाग ने किस राज्य में हेवीवेट की स्थिति की सम्भावना को देखेते हुए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न: भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है

उत्तर: गोल्ड मैडल

प्रश्न: किसके अनुसार हरियाणा पिछले 15 दिनों में शहर के कुछ निचले हिस्से में वायुमण्डल स्तर का ओजोन स्तर सुरक्षित स्तर से ऊपर हो गया है

उत्तर: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

प्रश्न: हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चैयरमेन कौन बने है

उत्तर: अनुराग रस्तोगी

प्रश्न: हरियाणा के किस पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का खिताब मिला है

उत्तर: सोनीपत के बड़ी पुलिस स्टेशन 

प्रश्न: हरियाणा के किस निर्देशक की पहली बॉलीवुड फिल्म रिलीज की गई है

उत्तर: द लॉस्ट गर्ल

WhatsApp Image 2024 03 27 at 3.39.25 PM

प्रश्न: हरियाणा के कब से नई आबकारी नीति लागू होगी

उत्तर: 12 जून

प्रश्न: मानसी गुप्ता को हाल ही में किस अवॉर्ड से नवाजा गया है

उत्तर: डायना स्मृति पुरस्कार

प्रश्न प्रयुक्त जल प्रबंधन भारत मे अग्रणी राज्य कौन सा है

उत्तर हरियाणा

प्रश्न हाल ही में भारत के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा के लिए किसने हासिल किया है

उत्तर मनु भाकर

प्रश्न हाल ही में हरियाणा का कौन सा जिला देश मे सबसे गर्म जिला घोषित किया गया है

उत्तर सिरसा 49.7 तापमान

 

Haryana Current Affair May 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024)

5 1 vote
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments