प्रिय दोस्तो, आज हम आपके लिए लेकर आये मिस इंडिया इंटरनॅशनल 2021- जोया अफरोज (Miss India International 2021) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी, ये प्रश्न आपके आने वाले किसी भी एग्जाम में पूछा जा सकता है तो आइये देखतेे है किस देश ने यह ताज जीता है
मिस इंडिया इंटरनॅशनल 2021
मुंबई की रहने वाली जोया अफरोज ने मिस इंडिया इंटरनॅशनल का खिताब अपने नाम कर लिया है 26 वर्षीय जोया अब 60वे मिस इंटरनेशनल 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
भारत के विभिन्न हिस्सों से 24 राष्ट्रीय फाइनलिस्ट शामिल हुए थे
23 वर्षीय तान्या सिन्हा को मिस ग्लोब इंडिया का ताज पहनाया गया
मिस इंडिया मल्टीनेशनल का ताज दिविजा गंभीर को पहनाया गया
जोया अफरोज बालिका शिक्षा और महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता व हर क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देना, यह उनका पहला काम हैं जोया ने बहुत सारी फिल्में की हैं और उन्हें परफॉर्मिंग आर्ट्स का अच्छा शौक है
जोया ने फ़िल्म एक्सपोज़ से डेब्यू किया था और लाईफ ओके स्क्रीन अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता थाउसके बाद वह साउथ की फिल्मो में काम करने लग गई बतौर आर्टिस्ट जोया ने कोर कागज व सोन पारी सीरियल में भी काम किया है