प्रिय दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है भारत के प्रसिद्ध नेशनल पार्क (राष्ट्रीय उद्यान), Famous National Parks of India की महत्वपूर्ण जानकारी, ताकि आप अपने देश के प्रसिद्ध पार्कों के बारे मे जन सके और इसके साथ ही इनमे से कुछ प्रशन उत्तर हर पेपर मे पूछे जाते है तो देखिए भारत के प्रसिद्ध नेशनल पार्क (राष्ट्रीय उद्यान), Famous National Parks of India के बारे मे विस्तारपूर्वक
भारत के प्रसिद्ध नेशनल पार्क(Famous National Parks of India)
प्रकृति के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित व संरक्षित की भूमि को राष्ट्रीय उद्यान या नेशनलपार्क कहा जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणी, वनस्पति तथा अन्य प्राकृतिक सम्पदा को संरक्षित रखा जाता है।
नेशनल पार्क को हम प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में भी देख सकते है यद्यपि सुरक्षा कारणों के चलते इनका कुछ भाग ही पर्यटकों के लिए खोला जाता है
भारत का पहला व सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान
भारत में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या सेंकड़ों में है भारत का सबसे पहला व पुराना राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड में स्थित है।
जिसकी स्थापना 1936 में हैली नेशनल पार्क के नाम से हुई थी। भारत के आजाद होने के साथ इसका नाम बदल कर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान रखा गया।
सन 1956 में इसका नाम जेम्स ए. जिम कार्बेट नामक एक प्रसिद्ध शिकारी के नाम पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क रखा गया। जिन्होंने इस पार्क के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिम कार्बेट पार्क उत्तराखड़ राज्य के नैनीताल जिले में लगभग 1318.5 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस में मुख्य रूप से बंगाल टाइगर को संरक्षण प्रदान करता है जिसकी प्रजाति आज विलुप्त होने की कगार पर है। जिम कार्बेट नेशनल पार्क लगभग 488 पौधों की प्रजाति तथा लगभग 600 पक्षियों की प्रजाति निर्भय रूप से आवास करती है।
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान
क्षेत्रफल (वर्ग किलोमीटर) की दृष्ठि से ‘हेमिस नेशनल उद्यान’ भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।
यह उद्यान केंद्रशासित राज्य लद्दाख के लगभग 4400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
हेमिस नेशनल पार्क भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित नेशनल पार्क भी है। यह पार्क हिम तेंदुए के लिए दुनिया भर प्रसिद्ध है।
इस उद्यान के सिंधु में नदी बहती है तथा दक्षिण में जांस्कर श्रंखला। इसे दक्षिण एशिया का भी सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान होने का गौरव प्राप्त है।
प्रिय दोस्तों, हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान, Famous National Parks of India आपको जरूर पसंद आया होगा, इससे संबंधित कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहता है तो हमारे कॉमेंट बॉक्स मे दे सकता है और अधिक नई जानकारी लेने के लिए जुड़े हमारे टेलीग्राम ग्रुप से
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.
DisagreeAgree
Connect with
I allow to create an account
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.