हरियाणा में बनेगा देश का पहला G20 स्मारक (India’s first G20 memorial to be built in Haryana)

हरियाणा में बनेगा देश का पहला G20 स्मारक (India's first G20 memorial to be built in Haryana)
हरियाणा में बनेगा देश का पहला G20 स्मारक (India's first G20 memorial to be built in Haryana)

हरियाणा में बनेगा देश का पहला G20 स्मारक (India’s first G20 memorial to be built in Haryana)

प्रिय दोस्तो, आप हम आपको इस लेख के माध्यम में देश का पहला G20 स्मारक के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे, जोकि हरियाणा के यमुनानगर जिले में बनने जा रहा है और यह बिलकुल 3 D डिजाइन में बनाया जाएगा जो बेहद आकर्षक व सुंदर होगा, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है और क्या इसकी खासियत है और यह हरियाणा किस गाँव मे बनाया जा रहा है और क्या इसकी विशेषता है ?

देश का पहला G20 स्मारक

हरियाणा के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है जी हाँ, हम बिल्कुल सही बात कह रहे है भारत देश का पहला G20 स्मारक बनने जा रहा है जोकि हरियाणा के यमुनानगर जिले के टोपरा कलां गांव में स्थापित किया जाएगा, G 20 स्मारक बनने के बाद इस गांव का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नो में लिखा जाएगा

वैसे हम आपको याद दिला देते है कि देश के सबसे बड़े अशोक चक्र स्थापित होने व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड भी इसी गांव के नाम से दर्ज है

इस स्मारक 3 D डिजाइन दिया जाएगा ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को स्मारक का पूरा प्रारूप दिखाई दे सकें,इस पपूरे प्रोजेक्ट की हार्ड कॉपी माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजी जाएगी,smarak e1703931580439

G20 स्मारक एक नज़र

लंबाई: 30 फीट
क्षेत्रफल: 4 एकड़
मटेरियल: माइल्ड स्टील
वजन: 50 टन
रंग: सुनहरा गोल्डन
आकृति: कमल, सिंह, घोड़ा और हाथी
स्थान: अशोक एडिक्ट पार्क, टोपरा कलां (यमुनानगर)

G 20 स्मारक पर अंकित चिह्न

इस स्मारक पर हाल ही आयोजित G 20 शिखर सम्मेलन की थीम अंकित की गई है

और कुछ संस्कृत के शब्द व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार भी अंकित किये गए13 246 e1703930205396

“वसुधैव कुटुम्बकम, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य

हेवम लोकसा हितमुखेत, अथ इयम नामिसु हेवम” 

मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित हो

 

G 20 स्मारक को सजाने वाले देश

हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित G 20 शिखर सम्मेलन 2023 की समूह की बैठक हुई थी जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी जिसमे कुल 20 देशों ने हिस्सा लिया था इन 20 देशों के राष्ट्रीय ध्वज भी इस स्मारक पर लगाए जायँगे और इन सभी देशों के अध्यक्षों को स्पेशल देखने के लिए व अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए हरियाणा के यमुनानगर जिले के टोपरा कलां गांव में आमंत्रित किया जाएगा जहां पर यह स्मारक बनाया जा रहा है। 20 देशों की सूची इस प्रकार है

  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रेलियाphoto 2023 01 03 14 31 22
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • चीन
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • भारत 
  • इंडोनेशिया
  • इटली
  • जापान
  • रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया
  • मेक्सिको
  • रूस
  • सऊदी अरब
  • दक्षिण अफ्रीका
  • तुर्किए
  • यूनाइटेड किंगडम 
  • अमेरिका शामिल हैं

G20 स्मारक देखने के लिए सेल्फी पॉइंट

इस स्मारक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए एक सेल्फ्ट एनिमेशन पॉइंट बनाया जायेगा जिसे देखने के लिए स्पेशल टॉवर लगाया जायेगा ताकि आने जाने वाले पर्यटक आसानी से इस सेल्फी पॉइंट को देख सके, इनके साथ ही सेल्फी के अनुसार पौधरोपण किया जाएगा और उसी के अनुसार डिजाइन तैयार किया जाएगा ताकि पयर्टक जब भी यहाँ पर सेल्फी ले तो एक यादगार पल साबित हो सके

यह स्मारक भारत की संस्कृति व प्रकर्ति को बढ़ावा देगा एर आस पास के पर्यावरण को सुरक्षित रखेगा यह बात  इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट कल्चर एंड हेरिटेज, यमुनानगर चैप्टर के सह-संयोजक सिद्धार्थ गौरी ने कहीं है वही इसी बात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की है और कहा है कि यह पूरे प्रदेश, हरियाणा के गौरव की बात है जो यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है  जो पूरे देश मे इतिहास बनाएगा और इस गाँव का नाम सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा 

 

हरियाणा में बनेगा देश का पहला G20 स्मारक (India’s first G20 memorial to be built in Haryana)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments