प्रिय पाठकों आज हम लेकर आये है पलवल जिले के तीर्थ स्थल/धार्मिक स्थल की जानकारी और उनके महत्व, जैसा कि पहले सभी पोस्ट के माध्यम से बताया गया है कि एग्जाम सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी ही देंगे
पलवल के तीर्थ स्थल/धार्मिक स्थल
यह बहुत ही खूबसूरत शहर है जो पर्यटकों के लिए देखने लायक है इसी स्थान पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहली राजनीतिक गिरफ्तारी हुई थी लेकिन मुम्बई ले जाकर उन्हें छोड़ दिया गया था तो आइए देखिए पलवल जिले के तीर्थ स्थल व धार्मिक स्थल
चमेली वन
यह पलवल जिले के होडल में स्थित है यह एक धार्मिक स्थल है जहां पर हनुमान जी का मंदिर है यह मंदिर बर्ड( Bird) देखने के लिए बेहतरीन स्थान है
पंचवटी
यह पलवल जिले में स्थित है यहां एक पंचवटी मन्दिर भी है जिसे पलवल का पचोवन मंदिर भी कहा जाता था अज्ञातवास के दौरान पांडव यहां ठहरे थे यहां मुख्य मंदिर हनुमान जी का है खाटू श्याम का मंदिर भी बना चुका है
सती का स्थान
यह पलवल जिले के होडल में स्थित है यह एक धार्मिक स्थल है जहाँ पर सती दादी का मंदिर है जहां लाखों श्रद्धालु मन्दिर में पूजा करते है व मन्नत मांगते है
इस के मंदिर के पास ही एक महल और छतरी भी बनी हुई है। जिसके बारे में कहा जाता है कि वर्षों पहले पंद्रहवी सदी में भरतपुर के महाराजा सूरजमल द्वारा तैयार की गयी थी जो देखने लायक है
आशा करता हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप सन्तुष्ट होंगे अगर कोई तीर्थ स्थल रह गया तो कॉमेंट बॉक्स में हमारे साथ सांझा कर सकते है