हरियाणा मे रेल परिवहन( Rail Transport in Haryana)

हरियाणा मे रेल परिवहन( Rail Transport in Haryana)
हरियाणा मे रेल परिवहन

प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए लेकर आए है हरियाणा मे रेल परिवहन( Rail Transport in Haryana), जिससे आप आने वाले HSSC के exams की तैयारी कर सकते है अगर कोई जानकारी ( Rail Transport in Haryana ) की अधूरी रह जाती है तो है कृपया करके आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे सांझा कर सकते है

 

हरियाणा 1 नवंबर 1966 को राज्य बना, उस समय हरियाणा मे रेल की कुल लंबाई 32.45 किमी थी लेकिन 2013-14 के अनुसार इसकी लंबाई 4334 किमी हो गई थी लेकिन साल 2016 -17 के अनुसार इसकी कुल लंबाई लगभग 4439  किमी हो गई है भारत मे तीन प्रकार की रेल लाइन मिलती हैट्रेन

  • नैरो गेज =.610 मीटर, हरियाणा मे यह कालका से शिमला के बीच चलती है इसे छोटी रेल लाइन भी कहा जाता है इसे 1898 मे बनाया गया था जिसे यूनेस्को द्वारा 8 जुलाई 2008 को विश्व धरोहर के रूप मे घोषित किया गया है
  • मीटर गेज = 1 मीटर, यह रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के नारनौल के बीच चलती है इसे मध्यम लाइन भी कहा जाता है
  • ब्रॉड गेज = 1.676 मीटर, यह रेवाड़ी से राजस्थान बीकानेर के बीच चलती है इसे बड़ी लाइन भी कहा जाता है

तो आइए पढ़ते है हरियाणा मे रेल परिवहन( Rail Transport in Haryana) व मेट्रो के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी व उनसे जुड़े तथ्य

हरियाणा मे रेल परिवहन( Rail Transport in Haryana)

हरियाणा मे पहले ट्रेन 14 फरवरी 1873 मे दिल्ली से रेवाड़ी आई थी जिसकी दूरी 82 किमी थी  यह दुनिया की सबसे पहले कमर्शियल रेलगाड़ी थी और हरियाणा का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन रेवाड़ी जिले मे स्थित है क्योंकि यहाँ से 5 दिशाओ से रेलमार्ग जुडते है जिसका विवरण नीचे दिया गया है

  • रेवाड़ी से दिल्ली
  • रेवाड़ी से अलवर
  • रेवाड़ी से नारनौल से राजस्थान
  • रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ से लोहारु
  • रेवाड़ी से भिवानी से हिसार से बठिंडा

जबकि हरियाणा मे सबसे ज्यादा भीड़ वाला रेलवे जंक्शन अम्बाला जिला है

पहली डेमू cnj ट्रेन
डेमू CNG ट्रेन

भारत की पहली CNG डेमू ट्रेन 13 जनवरी 2015 को चलाई गई थी जिसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकार रवाना किया था  इस ट्रेन में दो पावर कोच और छह कोच लगाए गए हैं, इस ट्रेन के पहले ड्राइवर जगदीश चन्द और गार्ड डीके शुक्ला रहे और इस ट्रेन से देश को प्रदूषण का अभाव कम होगा इसीलिए यह ट्रेन चलाई गई है

हरियाणा मे रेल परिवहन( Rail Transport in Haryana)

उतरी रेलवे का कार्यालय हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर मे स्थित है जबकि उतरी जॉन का मुख्य कार्यालय अम्बाला जिले मे स्थित है

हरियाणा का शिपिंग यार्ड हिसार जिले मे स्थित है

हरियाणा के मेवात जिले मे कोई भी रेलवे लाइन नही है और फतेहाबाद जिले के मुख्यालय मे भी कोई रेलवे लाइन नहीं

01 12 2019 metrorailnews 19805180
मेट्रो

है

हरियाणा राज्य की पहली मेट्रो 21 जून 2010 मे दिल्ली के कुतुबमिनार से गुरुग्राम के हुड सिटी सेंटर तक चलाई गई थी और 24 अगस्त  2019 को हरियाणा के वल्लभगढ़ तक मेट्रो शुरू हो गई थी उसके बाद यह रोहतक के बहादुरगढ़ तक भी मेट्रो का का कम शुरू हो चुका है

हरियाणा के 4 शहरों मे मेट्रो लाइन है=गुरुग्राम, फरीदाबाद, वल्लभगढ़, बहादुरगढ़

दुनिया की पहली प्राइवेट रेपिड मेट्रो= 14 नवंबर 2103 को गुरुग्राम

देश की पहली सौर ऊर्जा संचालित रेल= 14 जुलाई 2017 को

भारत का पहले एविलेटेड(उपरगामी) रेलवे ट्रैक= गोहाना से रोहतक व कुरुक्षेत्र से नरवाना, अभी इनका निर्माण कार्य चल रहा है

राज्य की सबसे बड़ी रेल कोच फैक्ट्री बनने जा रही है= गन्नौर सोनीपत

Rail Transport in Haryana….

अभी हाल ही है मे कोरोना महामारी के दौरान माननीय प्रधान मंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉंग हाल ट्रेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू की गई है जो अटेली (महेंद्रगढ़) से न्यू किशनगढ़ राजस्थान तक चलाई जाएगी

दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉंग हाल ट्रेन  

दोस्तों आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी Rail Transport in Haryana से आप संतुष्ट होंगे और अधिक जानकारी लेने के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम ग्रुप मे

3.8 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments