Haryana Current Affair September 2024 First Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)

Haryana Current Affair September 2024 First Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)
Haryana Current Affair September 2024 First Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair September 2024 First Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair September 2024 First Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair September 2024 First Week

प्रश्न हाल ही में पैरा ओलंपिक 2024 में किस खिलाड़ी ने पुरुष एकल वर्ग बैडमिंटन में गोल्ड मैडल जीता है

उत्तर नीतीश कुमार, चरखीदादरी

प्रश्न किस खिलाड़ी ने पैरा ओलंपिक 2024में चक्का फेंक में ब्रॉज मैडल जीता है

उत्तर बहादुरगढ़ के योगेश कुमार

प्रश्न हाल ही राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने किस एरिया की जांच करने के लिए एक समिति गठित की है

उत्तर अरावली

प्रश्न किस खिलाड़ी ने पैरा ओलंपिक 2024 में भाला फेंक में गोल्ड मैडल जीता है

उत्तर सुमित अंतिल

प्रश्न हाल ही के किस समूह ने राज्य में बढ़ते पर्यावरण संकट के जवाब में हरियाणा हरित घोषणा पत्र 2024 के विकास की पहल की है

उत्तर पीपुल फ़ॉर अरावली

x1x1nfpln0efily9iixc e1726295896858
आवनि लेखरा

प्रश्न पैरा ओलंपिक 2024में किस खिलाड़ी ने शूटिंग में पहला गोल्ड मैडल जीता है।

उत्तर अवनी लेखराअवनी लेखरा

प्रश्न डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत हरियाणा के जिले में किसान पहचान सेंटर बनाया जाएगा

उत्तर यमुनानगर

प्रश्न जॉर्डन में आयोजित अंडर 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता है

उत्तर अनिरुद्ध गुलिया

प्रश्न हाल ही में किसने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्नुस को फतेह किया है

उत्तर प्रो मनोज कुमार

 

Haryana Current Affair September 2024 First Week

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments