Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)

Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)
Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week

प्रश्न: हाल ही में किस पर्वतारोही ने देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया है

उत्तर: झज्जर के राकेश कादियान ने 

प्रश्न: हाल ही नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में कौन सा स्थान हासिल किया है

उत्तर: दूसरा

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

प्रश्न: केंद्र सरकार किस स्कीम के तहत अम्बाला में एयरपोर्ट शुरू करने के तैयारी में है

उत्तर: उड़ान स्कीम

प्रश्न: हाल ही हरियाणा के राज्यसभा सांसद कौन बनी है

उत्तर: किरण चौधरी

प्रश्न: हाल ही में JJP पार्टी का किसके पार्टी के साथ समझौता हुआ है

उत्तर: ASP

प्रश्न: हरियाणा में अब किस तारीख को चुनाव करवाया जाएगा

उत्तर: 5 अक्टूबर को चुनाव ओर 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी

प्रश्न: हाल ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में आयोजित समारोह में किस योजना को अतिरिक्त अनुदान स्कीम के तहत लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा

उत्तर: प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त घर बिजली योजना

प्रश्न: निर्वाचन आयोग ने कितने वर्ष तक कि आयु को घर से मतदान करवाया जाएगा

उत्तर: दिव्यांग व 85 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों को

प्रश्न: विधानसभा 2024 के चुनावो से सम्बंधित जानकारी के लिए किस हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग किया है

उत्तर: 1950

प्रश्न: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने 27 अगस्त तक कितनी पोलिंग बूथों का प्रकाशन किया जा चुका है

उत्तर: 20629

प्रश्न: विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आचार सहिता उल्लंघन करने की शिकायत के लिए किस एप्प का प्रयोग किया जाएगा

उत्तर: सी विजिल एप्प

 

Haryana Current Affair August 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments