प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair August 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair August 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair August 2024 Third Week
प्रश्न: एक पेड़ मा के नाम मुहिम के तहत हरियाणा में अब तक कितने पौधे लगाए जा चुके है
उत्तर: 1 करोड़ 60 लाख
प्रश्न: हरियाणा में विधानसभा सभा 2024 का चुनाव किस तारीख को किया जाएगा
उत्तर: 1 अक्टूबर और 4 तारीख को रिजल्ट निकाला जाएगा
प्रश्न: बिजली सुधारो के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले राज्यो में हरियाणा का कौन सा स्थान है
उत्तर: दूसरा
प्रश्न: हाल ही किस वन को सरंक्षित वन कक दर्जा मिला है
उत्तर: अरावली
प्रश्न: हाल ही में मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में कौन सी योजना को शुरू किया है
उत्तर: ड्रोन दीदी योजना व ठेकेदार सक्षम युवा योजना
प्रश्न: भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किस यूनिवर्सिटी ले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है
उत्तर: फरीदाबाद के जेसी बोस यूनिवर्सिटी में
प्रश्न: किस स्थान पर आधुनिक संग्रहालय तैयार किया जा रहा है
उत्तर: राखीगढ़ी
प्रश्न: हरियाणा के किस आईएएस को चंडीगढ़ में बतौर मुख्य ग्रह सचिव नियुतक किया गया है
उत्तर: मंदीप बराड़
प्रश्न: पैरा ओलंपिक में अबकी बार हरियाणा के कितने खिलाड़ी जायंगे
उत्तर: 23
प्रश्न: पैरा ओलंपिक में चौथी बार हिस्सा लेने वाले हरियाणा के पहले एथलीट कौन से बन जायंगे
उत्तर: सोनीपत के अमित सरोहा
प्रश्न: थाईलैंड में आयोजित अंडर 15 व 20 जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में किस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है
उत्तर: रोहित नेहरा,जिला हिसार गांव नियाना
Haryana Current Affair August 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2024)