Haryana Current Affair September 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)

Haryana Current Affair September 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)
Haryana Current Affair September 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024)

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair September 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair September 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2024) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair September 2024 Third Week

प्रश्न: किस जिले मे सबसे ज्यादा विधानसभा चुनाव ने नामांकन किए गये है 

उत्तर: हिसार, कुल 21 

प्रश्न: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2020 से 2023 तक के LTC के लाभ से चुके कर्मचारियों को कब तक एक चांस ओर दिया जाएगा 

उत्तर: 31 दिसंबर 2024 तक 

प्रश्न: हरियाणा सरकार की कौन सी परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। 

उत्तर: CET, सयुक्त पात्रता परीक्षा 

प्रश्न: असम मे आयोजित सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता मे किस टीम ने फाइनल मे जगह बना ली है 

उत्तर: हरियाणा 

प्रश्न: हाल मे किस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा शीर्ष 2 % वैज्ञानिकों मे शामिल हुए है। 

उत्तर: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर प्रवीण कुमार

Sangram Singh Wrestler Biography
Sangram Singh

प्रश्न: हरियाणा के किस खिलाड़ी ने गामा इंटरनेशनल फाइटिंग प्रतियोगिता जीती है। 

उत्तर: रोहतक जिले के मदीना गाँव के संग्राम सिंह 

प्रश्न हरियाणा के सकल राज्य मूल्य सवंर्धन में कृषि में सांझेदारी में हरियाणा किस स्थान पर है

उत्तर 8वा

प्रश्न CIME के अनुसार हरियाणा में बेरोजगारी दर कितने प्रतिशत है

उत्तर 37.4 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments