दुनिया का पहला 6G प्रायोगिक उपग्रह
यह दुनिया का पहला 6G प्रायोगिक उपग्रह लांच करने वाला पहला देश चीन बन गया है इसके साथ इसने 12 अन्य उपग्रहों को भी एक साथ लॉन्च किया है इसका वज़न लगभग 70 किलोग्राम है इसने चेंगदू गॉक्सिंग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और बीजिंग मिनोस्पेस टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर यह उपग्रह बनाया है
यह 5G के मुकाबले 6G 100 गुना तक तेज होने की उम्मीद जताई जा रहा है। इस उपग्रह को बनाने में यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना का पूरा हाथ है
यह उपग्रह कई प्रयोग उपकरणों को ले जाएगा और अंतरिक्ष में टेराहर्ट्ज़ तरंगों की तकनीक का परीक्षण करेगा और उनका उपयोग करेगा, चीन के इस अगली पीढ़ी के मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन के साल 2030 में शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है