प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे है नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस ओलंपिक में सिल्वर पदक (Neeraj Chopra won silver medal in Paris Olympics) ने मेडल जीतकर पूरे देश व हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर दिया है तो आइए देखते है किस तरह यह मेडल जीता गोल्ड मैडल जीतने से कैसे चुके।
Neeraj Chopra won silver medal in Paris Olympics
फ्रांस में आयोजित पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन गुरुवार 8 अगस्त को भारत देश के गोल्डन बॉय के नाम से महशूर हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत देश व हरियाणा राज्य व अपने गांव का नाम रोशन किया है
भारतीय ओलंपिक के इतिहास में नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मैडल जितने वाले तीसरे एथलीट बन गए है इससे पहले टोक्यो ओलम्पिक में जैवलिन थ्रो मव गोल्ड मैडल जीता था और आज पेरीस ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीता है
नीरज चोपड़ा ने दूसरे थ्रो में 89.45 मीटर भाला फैैंकर सिल्वर मैैैडल हासिल किया है जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फैंक कर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा के किस्मत भी साथ नही दे रही थी
क्योंकि 6 प्रयासों में से नीरज के 5 प्रयास फाउल के रुप मे असफल रहे सिर्फ दूसरे प्रयास में ही नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो फेंका था जिसकी वजह से उसे सिल्वर मैडल हासिल हुआ
सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज की मां बोलीं- ‘हमारे लिए सिल्वर ही गोल्ड जैसा, जिसने गोल्ड जीता वह भी मेरा बेटा ही है।’
इस प्रतियोगिता के बाद नीरज चोपड़ा ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘अच्छा थ्रो किया लेकिन मैं आज अपने प्रदर्शन से उतना खुश नहीं हूं जितना मुझे होना चाहिए थे मुजे उम्मीद नही थी कि इतना अच्छा प्रदर्शन नही कर पाऊंगा मैंने केवल एक थ्रो किया, बाकी को मैंने फाउल कर दिया।
नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस ओलंपिक में सिल्वर पदक (Neeraj Chopra won silver medal in Paris Olympics)