अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics)

अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics)
अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics)

प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे है अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics) मेडल जीतकर पूरे देश व हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर दिया है तो आइए देखते है किस तरह यह मेडल जीता गोल्ड मैडल जीतने से कैसे चुके।

Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics

फ्रांस में आयोजित पेरिस ओलंपिक 2024 में  भारत की झोली में एक ओर पदक मिल गया है अमन सहरावत ने कुश्ती ले 57 किलोग्राम भार में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ ही उसने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे। 

इस प्रकार भारत के पास कुल 6 पदक हो गए है जिसमे 5 ब्रॉज मैडल व 1 सिल्वर मेडल शामिल हैं untitled design 33 1723231212 e1723263707612

अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के बीरोहार गांव के रहने वाले है पेरिस ओलंपिक में 21 साल की उम्र में कुश्ती में मैडल जितने वाले वे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाडी बन गए है 

पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अमन की इस जीत ट्वीट किया है कि हमारे पहलवानों को अधिक गौरव धन्यवाद! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से झलकती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाता है।

 

अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments