प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे है अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics) मेडल जीतकर पूरे देश व हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर दिया है तो आइए देखते है किस तरह यह मेडल जीता गोल्ड मैडल जीतने से कैसे चुके।
Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics
फ्रांस में आयोजित पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में एक ओर पदक मिल गया है अमन सहरावत ने कुश्ती ले 57 किलोग्राम भार में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ ही उसने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे।
इस प्रकार भारत के पास कुल 6 पदक हो गए है जिसमे 5 ब्रॉज मैडल व 1 सिल्वर मेडल शामिल हैं
अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के बीरोहार गांव के रहने वाले है पेरिस ओलंपिक में 21 साल की उम्र में कुश्ती में मैडल जितने वाले वे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाडी बन गए है
पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अमन की इस जीत ट्वीट किया है कि हमारे पहलवानों को अधिक गौरव धन्यवाद! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से झलकती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाता है।
अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मैडल (Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics)