गणतंत्र दिवस पर परेड करने वाली पहली पायलट महिला
गणतंत्र दिवस पर परेड करने वाली पहली पायलट महिला शामिल होकर महिला भावना कांत ने इतिहास रच दिया है वर्तमान में वह राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ा रही है , जो भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी का हिस्सा थी
उन्हें पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है यह महिला बिहार के दरभंगापल की रहने वाली है
2018 में अकेले लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था उन्होंने ने 30 मिनट तक मिग 21 उड़ाया था यह करने वाली यह दूसरी महिला थी इसे पहले अवनी चतुर्वेदी ने यह कारनामा करके दिखाया था
2016 में भावना कांत को अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ पहली महिला लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था