भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मे भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो का मजेंटा लाइन पर 28 दिसम्बर 2020 को इसका उद्घाटन किया है
यह देश की पहली चालक रहित मेट्रो है।
यह जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन तक चलेगी
इस मेट्रो का निरीक्षण केन्द्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया है।
यह 37 किमी का सफर तय करेगी
इसको BEML( भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड)नाम की कंपनी ने बनाया है
50 किमी की दूर अगर कोई वस्तु या चीज दिखाई पड़ती है तो ये मेट्रो अपने आप रुक जाएगी
2021 के मध्य यह 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच तक चालक रहित मेट्रो सेवा की शुरुआत किये जाने की उम्मीद है
2022 तक यह दिल्ली के पूरे नेटवर्क पर चलने की सम्भावना जताई जा रही है।