प्रिय दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे है किस देश ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल बनाया है तो आइए देखते है
दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल
डेनमार्क ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल बनाकर जर्मनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है यह 21.16 मीटर ऊंचा है जो अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है
इस पहले 2019 में जर्मनी के रुएगेन द्वीप (बाल्टिक सागर) में बनाया गया था जो 17.66 मीटर ऊंचा था
यह रेत महल डेनमार्क के ब्लोखस गांव में स्थित है डेनमार्क उत्तरी यूरोप का एक नॉर्डिक (Nordic) देश है। पहले इसका नाम ब्लॉक हाउस था यह गाँव समुंद्रीय तट पर स्थित है जहां पर हर साल 1 मिलियन लोग घूमने के लिये आते है और उन जगह को हुन हवार का नाम दिया गया है
इस रेत महल को बनाने में 4.8 टन रेत लगी है और इसे त्रिभुज आकार में बनाया गया और चारों तरफ लकड़ी की सरंचना बनाई गई है
और अधिक जानकारी लेने के लिए Click करे