भारत का पहला इंडोर स्की पार्क बनेगा -कुफरी
यह भारत देश का सबसे पहला इंडोर बनने वाला पार्क है
इसका निर्माण मार्च 2021 से शरू होकर मार्च 2022 तक खत्म होगा
यह 5 एकड़ की जमीन पर तैयार किया जाएगा
इसकी लागत लगभग 250 करोड़ होगी।
इस पार्क में मॉल, गेमिंग ज़ोन, फ़ूड कोर्ट आदि की सुविधा दी जायेगी
इस पार्क की रचना इनफिनिटी डिज़ाइन स्टुडियो मुम्बई द्वारा की जायेगी
इस परियोजना को दुबई एवं स्की इजिप्ट अनलिमिटेड स्नो नीदरलैंड्स मेकर्स द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।
भारत का पहला इंडोर स्की पार्क बनेगा -कुफरी हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में राज्य सरकार और नागसन्ज डेवलपर्स के बीच समझौता किया गया