प्रिय दोस्तो, आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के सबसे ऊंचा मोबाइल ATC टावर के बारे में विस्तारपूर्वक जनकारी, ताकि आपके आने वाले एग्जाम में पूछे तो आप आसानी से बता सकते है, यह कारनामा भारत देशने कर दिखाया है तो आइए देखते है भारत के किस हिस्से में यह बनाया जा रहा है
दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल ATC टावर
भारतीय वायु सेना( Indian Airforce) ने लदाख के न्योमा के एडवांस लेंडिंग ग्राउंड में दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल ATC टावर( Air Traffic Control Tower) का निर्माण किया गया है
यह पूर्वी लदाख के फिक्स्ड विंग विमानों और हेलीकॉप्टरों के संचालन को नियंत्रण करेगा पिछले 1 साल से अधिक समय में 14000 से 17000 फ़ीट की ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान बहुत कम होता है और भारतीय वायुसेना चीन से डटकर मुकाबला करने के लिए अपने फाइटर विमान व हेलिकॉप्टर को बेहतर बना रही है
और किसी भी हवाई घुसपैठ निपटने के लिए इग्ला मैन-पोर्टेबल वायु रक्षा मिसाइलों को भी तैयार किया गया है भारी
चुनौतियों का सामना करने लिए जगह जगह पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल मोबाइल टॉवर लगाय जा रहे है
और इसी साल अगस्त 2021 में पूर्वी लदाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है
देखने के लिए क्लिक करे