प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर जनवरी 2022),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर जनवरी 2022)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week
प्रश्न हरियाणा के कितने जिलो में पराली से प्लाईवुड प्लांट बनाये जायँगे
उत्तर करनाल, सोनीपत, पानीपत और फतेहबाद
प्रश्न किस मेजर को विशिष्ठ सेवा अवार्ड से सम्मानित कियक गया है
उत्तर सोनीपत जिले के विकास मलिक
प्रश्न किस व्यक्ति को पंडित जसराज कल्चर फाउंडेशन का सदस्य नियुक्त किया गया है
उत्तर करनाल के जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ पीयूष गोयल को
प्रश्न कौन सा महोत्सव देश का सबसे लम्बा चलने वाला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त आयोजन बना है
उत्तर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र
प्रश्न शहरों की स्वच्छता व सुरक्षा के लिए किस अभियान को शुरू किया है
उत्तर साफ सिटी सेफ सिटी अभियान
प्रश्न हरियाणा उर्दू अकादमी ने सुरेन्द्र पंडित सोज सम्मान 2020 किसे दिया गया है
उत्तर कमलेश कौशिक, अंबाला
प्रश्न किस जिले में भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन खोला गया है
उत्तर गुरुग्राम के सेक्टर 52 में
प्रश्न हरियाणा के किस जिले के आकर्ष कौशल को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है
उत्तर करनाल
प्रश्न हरियाणा के किस व्यक्ति को अमेरिका के इंटरनेशनल फॉर एण्ड फूड एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के सदस्य के रूप मे नियुक्त किया गया है
उत्तर डॉ रत्न लाल
Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week
प्रश्न मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान पुरस्कार के तहत कितनी राशि प्रदान की जाएगी
उत्तर
- प्रथम पुरस्कार: 5 लाख
- दूसरा पुरस्कार : 3 लाख, दो पुरस्कार
- तृतीय पुरस्कार : 1 लाख, पांच पुरस्कार
- जिला स्तर पर 4 सांत्वना पुरस्कार, 50 हजार
प्रश्न गणतंत्र दिवस 2022 में हरियाणा की झांकी का क्या विषय था
उत्तर हरियाणा खेल में नम्बर वन, और इस गणतंत्र दिवस पर 10 ओलंपिक खिलाड़ी शामिल हुए
प्रश्न हाल ही हरियाणा के किस जिले ने 49 वी वर्षगाँठ मनाई गई है
उत्तर कुरुक्षेत्र
प्रश्न हरियाणा विधानसभा किस दिन पराक्रम दिवस कर रूप में मनाएगी
उत्तर 23 जनवरी
प्रश्न किस जिले में राज्य सूचना आयोग भवन का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखने की घोषणा की है
उत्तर पंचकूला
प्रश्न कितने युवाओं को हर सालएडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी
उत्तर 1000
प्रश्न गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है
उत्तर 14
Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week
प्रश्न गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस खिलाड़ी को परम विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया है
उत्तर नीरज चोपड़ा
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में सबसे पहले पोक्सो एक्ट हजुवेनाइल जस्टिस एक्ट के बारे के पढ़ने के लिए पहल की है
उत्तर अम्बाला
प्रश्न हरियाणा के किस विद्यार्थी ने 14 साल की उम्र में 1 दर्जन से ज्यादा एप्प बनाई है
उत्तर डबवाली से तनिष सेठी, इनको पशुमेप एप्प के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है
प्रश्न हरियाणा सरकार कितने एकड़ भूमि पर वाटर लॉगिंग की समस्या खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है
उत्तर 1 लाख एकड़
प्रश्न हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस जिले में वीडयो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इग्नू क्षेत्र केंद्र के नए भवन का लोकापर्ण किया है
उत्तर करनाल
प्रश्न हरियाणा में अब कितने गांवों में 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति की जाएगी
उत्तर 5569
प्रश्न हाल ही में हरियाणा में किसे नए सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है
उत्तर ज्योति अरोड़ा व पंकज मेहता को
प्रश्न हरियाणा के किस खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय जुडो कराटे में गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर कैथल जिले के लवलीन पतलाण ने
प्रश्न हाल ही में कितने लोगों को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है
उत्तर 5
- ओलम्पिक गोल्ड मैडल: नीरज चोपड़ा
- पैरा ओलंपिक गोल्ड मैडल: सुमित अंतिल
- सोशल वर्क: ओम प्रकाश गांधी
- साइंस व इंजीनियरिंग: मोती लाल मदान
- साहित्य व शिक्षा: राघवेंद्र तंवर
प्रश्न किस योजना के तहत वित्तीय सहायता को 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार कर दिया गया है
उत्तर डॉ भीम राव अंबेडकर आवासीय नवीनीकरण योजना के तहत
प्रश्न किसके द्वारा ग्राम सरंक्षक योजना पोर्टल का शुभारंभ किया गया है
उत्तर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
प्रश्न किस छात्र ने एक ही दिन में 6 विश्व रिकॉर्ड बनाये है
उत्तर सोनीपत के मार्टिन मलिक, 3 मिंट में पंचिंग बैग पर 1700 पंच कर बिश्व रिकॉर्ड बनाया है
Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week
प्रश्न किस जिले मे विश्व का पहला सौर ऊर्जा संचालित हब मनाया जाएगा
उत्तर हिसार
प्रश्न किस व्यक्ति को इंग्लैंड के नूज़्पैपर मे द गार्जियन मे मिशन मेन के रोप मे प्रकाशित किया है
उत्तर सुनील जगलान
प्रश्न किस गाँव मे पहली बार ड्रोन की सहायता से कीटनाशक स्प्रे करने का प्रयोग किया गया है
उत्तर हिसार के लाड़वा
प्रश्न किस जिले के समुदायिक केंद्र का नाम शेर ए पंजाब लाला लाज पत राय के नाम पर रख गया है
उत्तर पंचकूला
प्रश्न हरियाणा की किस फ़िल्म का चयन कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में हुआ है
उत्तर छाया
प्रश्न किस जीके में आई आई आई टी की स्थापना की जा रही हिग
उत्तर किलोड़हद, सोनीपत
Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week
प्रिय दोस्तो, हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी Haryana Current Affair January 2022 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर जनवरी 2022) से आप संतुष्ट हों, इससे सम्बंधित गेई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहता है तो कॉमेंट के माध्यम से दे सकता है