प्रश्न: एशियाटिक सोसायटी की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 1784
व्याख्या:-
एशियाटिक सोसायटी
एशियाटिक सोसायटी की स्थापना 15 जनवरी, 1784 को सर विलियम जोन्स द्वारा की गई थी। इस सोसायटी का नाम की बार बदला गया-
- द एशियाटिक सोसायटी ( 1825-1831)
- एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल (1832-1935)
- द रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल (1936-1951)
- एशियाटिक सोसाइटी (जुलाई 1952 से)
सन 1984 से एशियाटिक सोसाइटी को भारत के संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में स्वीकृति प्राप्त है।