Haryana Current Affair July 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023)
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair July 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair July 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair July 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023)
प्रश्न:हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जमीन की रेजिस्टरी होने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया है
उत्तर:वेब हेरलिस में म्यूटेशन का स्वचालित जेनेरेशन मॉड्यूल
प्रश्न:हरियाणा के किस यूनिवर्सिटी को प्रतिष्ठित शाष्त्री इंडो कनेडियन इंस्टीट्यूट का सदस्य बनाया गया है
उत्तर:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़
प्रश्न:हरियाणा सरकार द्वारा कितनी वर्ष के अविवाहित पुरुष व महिला को 2750 प्रतिमाह रुपये दिए जायँगे
उत्तर:45 से 60 वर्ष तक
प्रश्न:हरियाणा सरकार ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए किसका गठन किया है
उत्तर:स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो
प्रश्न:इंग्लैंड में आयोजित कमेन्वेल्थ पावर लिफ्टिंग में 2 गोल्ड मैडल व एक कांस्य पदक जीता है
उत्तर:सफीदों के गुलशन ने 75 kg में
प्रश्न:हरियाणा के किस व्यक्ति को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्किट कमीशन के वाइस चैयरमेन नियुक्त किया गया है
उत्तर:अरुण यादव
प्रश्न:हरियाणा की कौन सी बेटी न्यूरॉक में होने वाली 78 वी सयुंक्त सभा मे हिस्सा लेगी
उत्तर:जींद के जुलाना क्षेत्र की प्रियंका चहल
प्रश्न:हरियाणा की श्री कृष्णा आयुष विश्विद्यालय का नया कुलपति किसे बनाया गया है
उत्तर:प्रो वैध करतार सिंह धीमान
प्रश्न:हरियाणा के किस जिले के बहुतकनीकी संस्थान का दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा गया है
उत्तर:हिसार
प्रश्न:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली क्षेत्र में परफॉर्मंस ग्रेडिंग इंडेक्स में हरियाणा का कौन सा स्थान है
उत्तर:8वा
प्रश्न:किस जिले में स्टेट लेवल साइबर क्राइम का कॉर्डिनेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा
उत्तर:पंचकूला में
प्रश्न:हरियाणा सरकार ने किस वर्ष तक 7 प्रतिशत बागवानी का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है
उत्तर:2030 तक
प्रश्न:दिल्ली में आयोजित हरियाणा स्टेट शूटिंग चैम्पियन शिप में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:यमुनानगर की अमीरा खान
प्रश्न:हरियाणा सरकार विभागों में निर्माण कार्यो के लिए किस सेल का गठन करेगी
उत्तर:मानकीकरण सेल का
प्रश्न:रोमानिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर की नोट बाकी व्याख्या हरियाणा के किस प्रोफेसर ने दी है
उत्तर:MDU के प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने
प्रश्न:हरियाणा राज्य में कुल प्रजनन दर कितनी है
उत्तर:1.9
प्रश्न:प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
उत्तर:पहला
प्रश्न:हरियाणा किस देश के साथ द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा बढ़ेगी
उत्तर:तंजानिया
प्रश्न:हरियाणा सरकार किस आईडी के आधार पर सभी राज्य वासियो को जनमदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं का संदेश दिया जायेगा
उत्तर:परिवार पहचान पत्र
प्रश्न:किस जिले के में हरित हाइड्रो प्लांट स्थापित किया जायेगा
उत्तर:पानीपत में
प्रश्न:बंगलौर में आयोजित राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:प्रिंस ने
प्रश्न:क्राइम व किक्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम में मई माह 2023 की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है
उत्तर:हरियाणा पुलिस को
प्रश्न:थाईलैंड में आयोजित 6 वे हीरो ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:रोहतक के शुभम ने
प्रश्न:प्रदेश सरकार ने किस जिले में फास्टनर्स नट बोल्ट चंद्रयान 3 रॉकेट में प्रयोग किये है
उत्तर:रोहतक
Haryana Current Affair July 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023)