Haryana Current Affair July 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023)

Haryana Current Affair July 2023 Third Week
Haryana Current Affair July 2023 Third Week

Haryana Current Affair July 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023)

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair July 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair July 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair July 2023 Third Week

प्रश्न: किस खिलाड़ी ने हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट गैर ओलम्पिक 59kg में कांस्य पदक जीता है
उत्तर:संगीता फोगाट

प्रश्न:पशुओ को जोखिम मुक्त करने के लिए पंडित दीनदयाल सामुहिक पशुधन योजना के तहत कितनी प्रीमियम राशि रखी गयी है
उत्तर:बड़े पशुओ के लिए 100 से 300 रुपए व  छोटे  पशुओ के लिए 25 रुपये

प्रश्न:पेरिस में आयोजित विश्व पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियन शिप में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल व कांस्य पदक जीता है
उत्तर:सुमित अंतिल व पूजा यादव ने जैवलिन थ्रो

प्रश्न:चंद्रयान 3 के सफल परीक्षण में हरियाणा के किस व्यक्ति का योगदान है
उत्तर:भिवानी के बड़सी गांव के देवेश का 

प्रश्न:माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है
उत्तर:डॉ कमल गुप्ता

प्रश्न:ओमान देश के जॉर्डन के आयोजित एशियन कुश्ती चैम्पियन शिप किन खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:भिवानी के गांव मंधाना की बेटी पूजा ने अंडर 15 में 36 kg में व रोहतक की पहलवान सविता व नितिका ने 

प्रश्न:हरियाणा के किस जिले में 500 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जाएगा
उत्तर:रेवाड़ी के भिंडावास में 

प्रश्न:प्रदेश सरकार किस एजेंसी के साथ मिलकर गैंगस्टर के खिलाफ समन्वित कार्यवाही व सामुहिक संस्थागत तंत्र की स्थापना करेगी
उत्तर:NIA

प्रश्न:हाल ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल रंग खट्टर ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का मोबाइल एपलीकेशन कब लांच किया गया है
उत्तर:15 जुलाई 2023 को

प्रश्न:देश में सबसे ज्यादा रेडक्रॉस मेम्बरशिप व समाज सेवा के लिए फण्ड इक्क्ठा करने के मामले में पहले स्थान पर कौन है।
उत्तर:पहले पर उड़ीसा व दूसरे स्थान पर 

प्रश्न:हरियाणा राज्य कितने ब्लॉकों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण मशीने स्थापित करेगी
उत्तर:143

manohar-lal-khattar
मनोहर लाल खट्टर

प्रश्न:पानीपत के सिवाह गांव में नवनिर्मित सौदामिनी सेंटर बक उद्घाटन किसने किया
उत्तर:मनोहर लाल खट्टर 

प्रश्न:किस जिले में सिख संग्रहालय बनाया जाएगा
उत्तर:कुरुक्षेत्र 

प्रश्न:हरियाणा सरकार ने आरसीसी पैरलल ड्रोन का रखरखाव का जिम्मा किसे सौपा गया है
उत्तर:हरियाणा सरस्वती बोर्ड को

प्रश्न:किस स्थान पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र खोला गया है
उत्तर:नूह के गांव छापेडा में 

प्रश्न:हरियाणा के किस पूर्व डीजीपी को रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
उत्तर:मनोज कुमार

प्रश्न:किस योजना के तहत हरियाणा में हर जिले में गुड्स शेड स्थापित किये जायँगे
उत्तर:पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत

प्रश्न:हरियाणा गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
उत्तर:राजीव अरोड़ा

प्रश्न:गुरुग्राम में इको वेस्ट मैनेजमेंट सयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया है
उत्तर:हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन से

प्रश्न:किस खिलाड़ी को महिला यूरोपीय टूर के रेस टू कोस्टा डेल सेल आर्डर ऑफ मेरिट में पांचवा रैंक हासिल किया है
उत्तर:झज्जर की गोल्फर दीक्षा डागर ने 

 

Haryana Current Affair July 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2023)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments