Haryana Current Affair September 2023 Fourth Week
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair September 2023 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2023),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair September 2023 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2023) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair September 2023 Fourth Week
प्रश्न: हरियाणा के किस व्यक्ति जे ट्रेडमिल दौड़ मे एशिया बुक ओर रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है
उत्तर: पेहोवा के व्ययसायी दीपक गर्ग ने
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग व भारत वैन एंव पर्यावरण मंत्रालय ने वायु गुणवत्ता मापन यन्त्र लगाने की मंजूरी दी है
उत्तर: महेंद्रगढ़ में
प्रश्न: हरियाणा में किस स्थान पर फिल्पकार्ट का एशिया का सबसे बड़ा वितरण क्षेत्रीय केंद्र बनेगा
उत्तर: मानेसर में, जहां पर 10 हजार लोगों का रोजगार, 140 एकड़ जमीन पर 1389 करोड़ का निवेश किया जायेगा
प्रश्न: किस राज्य के एयरपोर्ट को इंटेग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा
उत्तर: हिसार एयरपोर्ट
प्रश्न: चीन में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में एयर पिस्टल में 2 पदक जीते है
उत्तर: रमिता जिंदल ने 10 मीटर में एयर राइफल में सिल्वर व 10 मीटर व्यक्ति एयर राइफल में कांस्य पदक जीते है
प्रश्न: किस को राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर: NSS अधिकारियों को
प्रश्न: अमृत योजना के तहत कितने शहरों को सिटी वाटर एक्शन प्लान की मंजूरी मिली है
उत्तर: 54
प्रश्न: वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में अमित पंघाल ने कौन सा मैडल जीता है
उत्तर: सिल्वर मेडल
प्रश्न: भारत का फेमस वामन मेला कहाँ लगाया जाता है
उत्तर: अम्बाला में
प्रश्न: हरियाणा में कितने स्वयंसेवको को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है
उत्तर: 28
प्रश्न: हरियाणा की किस क्रिकेट महिला ने एशियन गेम्स2 में गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर: रोहतक की शेफाली वर्मा
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले का मेडिकल कॉलेज का नाम श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया जिसका हाल में भूमि पूजन किया गया है
उत्तर: यमुनानगर
प्रश्न: हरियाणा का कौन सा विभाग हर घर की रजिस्ट्री पर साईकिल देगा
उत्तर: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
प्रश्न: हरियाणा की किस बेटी को NSS में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
उत्तर: काजल कौशिक
प्रश्न: किस यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
उत्तर: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
प्रश्न: किस स्थान पर उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित हुई है
उत्तर: अमृतसर में
प्रश्न: पूरे भारत मे क्रेन बनाने में हरियाणा कितना प्रतिशत योगदान देता है
उत्तर: 52 प्रतिशत
प्रश्न: एशियन गेम्स 2023 में 25 मीटर एयर राइफल में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर: रिदम सांगवान
प्रश्न: हरियाणा के किस गांव को भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवो के रूप में मान्यता दी है
उत्तर: झज्जर के तलाओ गांव में
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में 1 अक्टूबर से ग्रेडिड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू किया जाएगा
उत्तर: गुरुग्राम
प्रश्न: हाल ही में किसने नमस्ते योजना की शुरुआत की है
उत्तर: हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने
प्रश्न: कराटे एसोशिएशन ऑफ इंडिया के जूनियर कोच कौन बने है
उत्तर: विकेश
प्रश्न: किस गांव में बायोगैस प्लांट का बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा
उत्तर: मातनहेल गांव में
प्रश्न: एशियन गेम्स शूटिंग में सरबजोत ने हाल में कौन सा मैडल जीता है
उत्तर: गोल्ड मैडल
Haryana Current Affair September 2023 Fourth Week