Ques. दुनिया का पहला जल विश्वविद्यालय (First Water University) कहाँ बनने जा रहा है
Ans. बुंदेलखंड
Notes:-
पहला जल विश्वविद्यालय (First Water University)
भारत में दुनिया का पहला जल – विश्वविद्यालय (First Water University) उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के बुंदेलखंड में खोला जाएगा इसकी शुरुआत हमीरपुर के रहने वाले प्रो रविकांत पाठक ने की है जो स्वीडन के पर्यावरण वैज्ञानिक है इनका साथ पद्मश्री से सम्मानित जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय ने दिया है दोनों ने मिलकर निस जल विश्विद्यालय की पहल की है
प्रो रविकांत पाठक हमीरपुर जिले रिरुई पारा गांव के रहने वाले है जो यूनिवर्सिटी ऑफ गोवेनवर्ग (स्वीडन) में पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर है
इस विश्विद्यालय में पांच कोर्स शामिल किए जायँगे
- जल विज्ञान
- जल अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी,
- जल प्रबंधन
- जल और मानविकी
- जल और अंतरिक्ष