प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair June 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair June 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair June 2024 Second Week
प्रश्न: हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किस जिले में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना हैप्पी सस्कीम के तहत लाभार्थी को कार्ड बांटे है
उत्तर: करनाल
प्रश्न: हैदराबाद में आयोजित नैशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी में 6 गोल्ड मेडल जीते है
उत्तर: चरखी दादरी निवासी रामकिशन शर्मा 70 वर्ष के
प्रश्न: हाल ही किसने हरियाणा स्टाफ सलेक्शन के चेयरमैन के रूप में शपथ ली है
उत्तर: हिम्मत सिंह
प्रश्न: किस हरयाणवी ने अमेरिका में 1500 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया है
उत्तर: परवेज चहल्का
प्रश्न: हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस के पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव किया है
उत्तर: विवाह
प्रश्न: अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की सभी धर्मशालाओ के लिए कितने करोड़ रुपए जारी किए है
उत्तर: 100 करोड़
प्रश्न: हरियाणा सरकार जे श्रमिकों के लिए कितने मोबाइल डिस्प्नसरी वैन शुरू किए है
उत्तर: 44
प्रश्न: प्रदेश सरकार में आमजनों की शिकायत हेतु निपटान के लिए किस पहल को शुरू किया है
उत्तर: समाधान शिविर को, हर जिले में सुबह 9 से 11 हर रोज यह शिविर लगाया जाएगा
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले से अगस्त महीने में 5 राज्यो में महाराज अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ान शुरू की जाएगी
उत्तर: हिसार
प्रश्न: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को केंद्र में कौन सा मंत्रालय दिया गया है
उत्तर: ऊर्जा मंत्रालय व शहरी व आवास मामले मंत्रालय
प्रश्न: हरियाणा के किस यूनिवर्सिटी को फोटो वोल्टिक पीवी सौर ऊर्जा का सौर पैनल का पेंटेट मिला है
उत्तर: गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार
प्रश्न: 10वा राज्यस्तरीय योग दिवस का आयोजन किस जिले में किया जायेगा
उत्तर: हिसार
प्रश्न: स्विस मिलटी हरियाणा के किस जिले में अपनी पहली पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई स्थापित करेगा
उत्तर: फरीदाबाद
प्रश्न: नए आपराधिक कानून हरियाणा में कब से लागू होगा
उत्तर: 1 जुलाई से
प्रश्न: हाल ही में वर्ष 2024- 25 के लिए जल जीवन मिशन के तहत कितनी परियोजना को मजूरी मिली है
उत्तर: 61
प्रश्न: हरियाणा सरकार कितने बीपीएल परिवारों को 100- 100 गज के प्लाट देने की घोषणा की है
उत्तर: 20,000
प्रदेश में अमृत सरोवर योजना के तहत कितने सरोवरों के निर्माण किया जाएगा
उत्तर: 2124
प्रश्न: केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश को किस वर्ष तक मलेरिया मुक्त करने की योजना बनाई गई है
उत्तर: 2024 तक
Haryana Current Affair June 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2024)