भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India)

भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India)
भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India)

10 most Beautiful Hill Stations of India

इंडिया में यूं तो घूमने की बहुत सी जगहे हैं लेकिन अगर आप एक हिल पर्सन हैं यानी आपको व अपनी फॅमिली के साथ हिल स्टेशन पर जाना पसंद है तो हम लाए हैं आपके लिए भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India), यहाँ पर आप अपनी मनपसंद जगह पर अपनी फॅमिली के साथ जा सकते है और खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते है, तो आइए इसके बारे मे विस्तारपूर्वक पढ़ते है:-

10 most Beautiful Hill Stations of India

भारत में हर प्रकार  के पहाड़ी इलाके व हिल स्टेशन देखने को मिल जाएंगे, जहां पर आसानी से घूम सकते है जिसके लिए आपको इंडिया से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत में एक से एक शानदार पहाड़ हैं, पहाड़ों की श्रृंखलाएं हैं और सुंदर एवं मनोरम घाटियां हैं। खास कर गर्मियों के मौसम में कोई भी हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं होता

वैसे तो भारत के हर शहर व हर राज्य के पास कोई ना कोई हिल स्टेशन है लेकिन हम आपके लिए लाए  भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India), तो आए शुरुआत करते है 

श्रीनगर(जम्मू कश्मीर)

झेलम नदी के किनार पर स्थित श्रीनगर जम्मू कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे धरती का स्वर्ग कहाँ जाता है। श्रीनगर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बर्फ से ढकी चोटियों और भारी बर्फबारी के साथ, यह हिल्स स्टेशन सर्दियों की सफेद चमक के दौरान अद्भुत दिखता है। इस जगह को देखने का हर इंसान का सपना होता है, जम्मू कश्मीर मे हजारों की संख्या मे पर्यटक आते है और माता वैष्णो देवी, व अमरनाथ यात्रा के लिए यहाँ पर विदेशी पर्यटकों का आगमन ज्यादा रहता है। 

श्रीनगर(जम्मू कश्मीर) के आस पास बहुत सारी जगह है जहां पर आप आसानी से जा सकते हु और वहाँ रह भी सकते है और यह भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India) मे एक है जैसे:

  • गुलमर्ग 
  • सोनमार्ग
  • अमरनाथ यात्रा 
  • युसमर्ग
  • पहलगाम 
  • दूधपतरी 

लेह लद्दाख 

यह भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशन में से एक है क्योंकि यह 3500 मीटर की दूरी पर स्थित है और दुनिया की सबसे ऊंची मोटर साइकिल राइडिंग के लिए प्रसिद्ध है अधिकतर पर्यटक यहाँ बाइक पर ही घूमने आते है और सुहावने मॉसम का आनंद लेते है। लेह जाने के लिए आप दो रास्ते अपना सकते है:

पहला: एक मनाली से रोहतांग पास होते हुए केलोंग

दूसरा: श्रीनगर से सोनमार्ग जाते वक्त कारगिल से होते हुए । 

श्रीनगर(जम्मू कश्मीर) के आस पास 
  • लाल चौक dal lake at srinagar kashmir india
  • डल झील
  • मुगल गार्डन, निशात बाग, शालीमार बाग, नेहरू गार्डन
  • इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन
  • चार चिनार
  • वुलर झील
  • बारामूला
  • परी महल 
  • नागिन झील
  • दाचीगाम नेशनल पार्क 

मनाली 

मनाली हिल स्टेशन का नाम तो आपने सुन ही होगा, जिसे एक समय मे ऋषि मुनि का घर माना जाता रहा है। मनाली हिमाचल प्रदेश के राज्य मे स्थित है और हनीमून के लिए यह जगह ज्यादा फेमस है, मनाली मे आपको घूमने के लिए व मनोरंजन करण के लिए वो सब मिल जाएगा, जैसे रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, हाईकिंग, खूबसूरत पहाड़ो के बीच बाइक राइड और भी बहुत कुछ आपको मनाली में करने को मिल जाएगा। यहाँ आप रिवर राफ्टिंग, स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग व ट्रैकिंग आदि कई पाकर के एडवेंचर कैम्प मे हिस्सा ले सकते है। 

मनाली के प्रमुख पर्यटक स्थल
  • कसोल
  • मनाली अभयारण्य
  • ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
  • रोहतांग दर्रा
  • मणिकरण साहिब
  • नग्गर
  • गायत्री मंदिर
  • जोगिनी वॉटरफॉल

शिमला 

पहाड़ों की रानी शिमला हिमाचल प्रदेश के राज्य मे स्थित है, जहां पर पर्यटक कोहर एक जगह में आपको ब्रिटिश समय की झलक देखने को मिलती है। सर्दियों के समय में यहां जमकर बर्फ गिरती है। यह चंडीगढ़ से मात्र 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसको भी भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India) मे एक जगह दी गई है। 

शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थल
  • द रिज, माल रोड 
  • Jakhoo Hill Shimlaकुफरी
  • नारकंडा की हाटु पीक
  • जाखू मंदिर 
  • क्राइस्ट चर्च
  • समर हिल
  • चैल
  • अर्की किला

मसूरी 

यह उत्तराखंड से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहाँ पर मसूर की झड़िया सबसे ज्यादा फेमस है जिसके कारण इसका नाम मसूरी रखा गया था। मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से जाना जाता है, मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून कपल्स के लिए एक लोकप्रिय हिल्स स्टेशन बनाती है। अगर आप यहाँ जाने का सोच रहे है तो आप हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून की यात्रा आसानी से कर सकते है,

मसूरी के प्रमुख पर्यटक स्थल
  • लाल टिब्बा
  • माल रोड 
  • केम्प्टी फॉल्स
  • भट्टा फॉल्स
  • बेनोग वन्यजीव अभयारण्य
  • धनोल्टी
  • मोसी फॉल
  • झरीपानी फॉल्स
  • कंपनी गार्डन
  • मसूरी झील 

नैनीताल 

उत्तराखंड राज्य मे स्थित कुमाऊ पहाड़ियों के बीच मे स्थित नैनीताल हिल स्टेशन है क्योंकि यहाँ प्रसिद्ध नैना देवी का मंदिर है बर्फ से ढ़के पहाड़ों के बीच झीलों से घिरा नैनीताल उत्तराखंड राज्य का प्रसिद्ध हनीमून स्पॉट है।जो अपनी अद्भुद सुन्दरता से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मार्च से जून महीने के बीच यहाँ आप नौका विहार, तिब्बत मार्केट से खरीददारी, स्केटिंग, गोल्फिंग आदि कर सकते है, 

फेमस टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ नैनीताल
  • नैनी झील
  • नैना देवी मंदिर
  • मॉल रोड
  • गर्नी हाउस
  • गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर
  • स्नो व्यू पॉइंट
  • इको केव गार्डन
  • हिमालयन बॉटनिकल गार्डन

ऊटी 

यह तमिलनाडु का प्रसिद्ध शहर है। यह हिल स्टेशन अपने रंगीन वनस्पति उद्यानों, शांत झीलों, हरे-भरे चाय के बागानों और आरामदायक कॉटेज के लिए जाना जाता है। समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों के बीच मे बसा हुआ है। 

ऊटी में घूमने की जगहें
  • ऊटी झील
  • डोड्डाबेट्टा चोटी
  • मुरुगन मंदिर
  • प्यकारा जलप्रपात
  • ऊटी बॉटनिकल गार्डन
  • कामराज सागर झील
  • स्टोन हाउस
  • कलहट्टी झरना

दार्जलिंग

समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग ईस्ट बंगाल का सबसे खूबसूरत जगह है, यहां की वादियां बेहद मनमोहक हैं जो एक हिल स्टेशन के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते यही और यादगार के रूप मे अपने मेमोरी कैद करके ले जाते है, यह जगह भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ हर भरे चाय के बागानों से दुनियाभर मे चाय निर्यात की जाती है। 

दार्जलिंग की प्रमुख जगह 
  • टाइगर हिल
  • बतासिया लूप
  • हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान
  • नाइटेंगल पार्क
  • रॉक गार्डन
  • सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
  • संदकफू ट्रेक
  • तीस्ता नदी
  • पदमाजा नायडू जूलॉजिकल पार्क

माउंट आबू

राजस्थान राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है, वैसे तो पूरे राज्य मे गर्मी पड़ती है लेकिन यह एकमात्र हिल स्टेशन है जहां का तापमान बहुत ठंडा व सुहावना होता है, कहते है की यहाँ के राजा व महराजा को जब गर्मी अधिक लगती है तो वे इस हिल स्टेशन पर आकार रुकते है और ठंडे मॉसम का आनंद लेते है, पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वही स्थल है, जहां महान ऋषि वशिष्ठ रहा करते थे। इसे ऋषियों-मुनियों का आवास स्थल माना जाता है।

 माउंट आबू की प्रमुख जगह 

माउंट आबू

  • गोमुख मंदिर
  • अधर देवी मंदिर
  • दिलवरा जैन मंदिर
  • सूर्यास्त स्थल (सनसेट पॉइंट)
  • ब्रह्म कुमारी शांति पार्क
  • हनीमून पॉइंट
  • घने जंगलों वाला ट्रेवोर्स टैंक

मुनार 

दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन स्वर्ग के समान है। मुन्नार शब्द मलयालम शब्द से लिया हुआ है और यहाँ पर तीन नदियों का मिलन होता है जब ये तीन नदिया मधुरापुज़हा,नल्लथनी, और कुंडली आपस मे मुनार स्थान पर मिलती है जिसके कारण यह जगह बहुत प्रसिद्ध है और देखने लायक होती है एर यह झरने के लिए भी बहुत फेमस है। 

बेस्ट प्लेसेस तो विजिट इन मुन्नार
  • इको पॉइंट
  • अटुक्कड़ वॉटरफॉल
  • पेरियार नेशनल पार्क
  • फोटो पॉइंट
  • पोथामेडु व्यू पॉइंट
  • मट्टुपेट्टी डैम

 

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है क्योंकि यहां के बर्फ के पहाड़ रूई जैसे सफेद बर्फ जम जाती है जो देखने लायक होती है। बर्फ जमने के बाद पर्यटक यहाँ आसानी स्केटिंग भी कर सकते है, कहा जाता है कि यहाँ कि हरी भरी घास, खूबसूरत झरने, और यहां की सबसे सुंदर दृश्य इस हिल स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

 अल्मोड़ा की प्रमुख जगह 
  • नैना देवी मंदिर 
  • कॉनर मंदिर
  • कटरमल मंदिर 
  • चितई मंदिर

शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलॉन्‍ग भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। शिलांग एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां आप चारों तरफ से जा सकते है और धुंध भरी वादियों का आनंद उठा सकते है जिसके कारण इसे पूर्व का स्कॉटलेंड कहा जाता है। इसी स्थान पर दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है जिसे देखने दनियाभर से लोग आते हैं। यह भी भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India) मे एक है। 

शिलांग में घूमने कि सबसे खास जगहें
  • उमियम झील
  • शिलांग पीकElephant Falls Shillong Location Timings Entry Fee
  • एलिफेंट फाल्स
  • नोहशंगथियांग फॉल्स
  • मावलिननांग गांव
  • डेविड स्कॉट ट्रेल
  • वार्ड की झील
  • मौसिनराम
  • डॉन बॉस्को संग्रहालय
  • लेडी हैदरी पार्क
  • स्वीट फॉल्स

 

भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (10 most Beautiful Hill Stations of India)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments