प्रिय पाठकों, आज हम आपको HELP2YOUYH के माध्यम आपको बताने जा रहे है कि परिवार पहचान पत्र मे DOB वरीफाई करे( DOB Verification in Family ID) करने के बारे मे विस्तारपूर्वक बताएंगे और किस तरह अनलाइन फॅमिली आइडी मे इसकी रीक्वेस्ट लगा सकते है। जैसा की आपको पता है की परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमे सभी परकर की योजना का लाभ नागरिकों को दिया जाता है तो आइए बात करते है कि परिवार पहचान पत्र मे DOB वेरीफाई की की जाती है
परिवार पहचान पत्र मे DOB वरीफाई करे( DOB Verification in Family ID)
दोस्तों सबसे पहले हमे यह जानना होगा कि परिवार पहचान पत्र मे डेट ऑफ बर्थ या फॅमिली आईडी मे जन्म तिथि वेरीफाई करवाना या सही करवाना क्यों जरूरी है, फॅमिली आईडी मे डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करने से आपको बुढ़ापा पेंशन, विधुर पेंशन, विधवा पेंशन, अविवाहित पेंशन, और विकलांग पेंशन आदि सभी परकर की पेंशन हरियाणा सरकर द्वारा दी जाती है, इसके साथ ही आपने जॉब्स या कोई नोकरी का फोरम आप्लाई करना हो या किसी ने स्कूल, कॉलेज यान अन्य जगह पर अड्मिशन लेना हो तो, मतलब कहने का अभिप्राय है की हरियाणा सरकार की कोई भी योजना का लाभ लेना हो तो उसके लिए फॅमिली आईडी मे DOB ठीक होनी चाइए और वेरीफाई होनी चाइए
परिवार पहचान पत्र मे DOB वरीफाई करने के दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र QR कोड वाला, अघर पुराना जन्म प्रमाण पत्र हो तो नजदीकी नागरिक हस्पताल से नया QR कोड वाला जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट(SLC) होनी चाइए उसके साथ स्कूल विथडरोल रजिस्टर की कॉपी
- मेट्रिक पास की मार्कशीट होनी चाइए
- वोटर कार्ड होना चाइए, लेकिन वोटर कार्ड 2019 से पहले का होना चाइए अगर वोटर गुम गया या फट गया यार पुराना हो गया , तो आप जिला निर्वाचन कार्यालय से उसकी वोटर कार्ड नकल सूची प्राप्त कर सकते है।
एक बात का आप ध्यान रखे कि ऊपर दिए जो भी दस्तावेज लगाए वो बिल्कुल साफ व क्लियर होने कहिए ताकि विभाग द्वारा आपको जन्म तिथि वेरफाइ की जा सकते।
प्रिय दोस्तों, इसके लिए हमारे यूट्यूब चैनल HELP2YOUTH पर इससे संबंधित वीडियो बनाई हुई है जिसमे आप आसानी उससे देख सकते है और घर बैठे रीक्वेस्ट लगा सकते है।
परिवार पहचान पत्र मे DOB वरीफाई करने का तरीका
परिवार पहचान पत्र मे DOB वरीफाई करे( DOB Verification in Family ID)