HSSC CET 2025, New Syllabus, Exam Pattern for Group C and D

HSSC CET 2025, New Syllabus, Exam Pattern for Group C and D
HSSC CET 2025, New Syllabus, Exam Pattern for Group C and D
Content Protection by DMCA.com

प्रिय दोस्तों, आज हम आपको HSSC CET 2025, New Syllabus, Exam Pattern for Group C and D के बारे नई जानकारी देंगे, क्योंकि हरियाणा सरकार ने सीईटी के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे कंडीडेट्स को एग्जाम मे बैठने के लिए किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी, और HSSC CET  की वैलिडीटी 3 साल के लिए मान्य होगी, तो ससीए देखते नया सिलेब्स व नया एग्जाम पेटर्न क्या है इसके बारे मे विस्तारपूर्वक बात करते है। 

HSSC CET 2025

इस HSSC CET 2025 मे सिर्फ ग्रुप सी और डी पदों के लिए उमीदवार ही शामिल किया जा सकेंगे , इसमे हम आपको पाठ्यक्रम के साथ-साथ पैटर्न के बारे मे अवश्य चर्चा करेंगे ताकि आप आसानी से  कुशलतापूर्वक व  प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं

HSSC CET 2025 Schedule
OrganizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
ExamHaryana CET Exam 2025
PostsGroup C & D posts
Mode of ExamOnline (Computer Based Test)
Type of QuestionsMultiple Choice Questions
Duration of Exam90 minutes
No. of Questions100
Exam Location Haryana
Validity03 years
Exam CategoryGroup C (12h & Graduation Level), Group D (10th Level)
Negative MarkingNo Negative Marking
Official websitehttps://hssc.gov.in

HSSC CET 2025 एक नजर:-

 

4662967

  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • एक बार पंजीकरण के बाद आवेदक ग्रुप सी और डी दोनों के लिए परीक्षा दे सकेगा।
  • परीक्षा के लिए एक हजार रुपये फीस रखी गई है।
  • महिलाओं, पूर्व सैनिकों, दिव्यांगों, एससी, बीसी को 25 प्रतिशत फीस देनी होगी।
  • परिवार पहचान पत्र कार्ड देने वालों की फीस आधी होगी।
  • लिखित परीक्षा के लिए चार के बजाय दस गुना बुलाए जाएंगे अभ्यर्थी।
  • प्रश्नपत्र ग्रुप-सी पदों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा (अर्थात 10+2 स्तर/समकक्ष) के स्तर की आयोजित की जाएगी 
  •  ग्रुप-डी पदों के मामले में माध्यमिक शिक्षा (मैट्रिक स्तर) के स्तर का आयोजित होगा 

 

HSSC CET 2025 Document Required

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के सीईटी 2025 अप्लाइ करने के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती, बिना डाक्यमेन्ट के आधार पर आप CET 2025 का फॉर्म अप्लाइ नहीं कर सकते है, उसके सबसे जरूरी है परिवार पहचान पत्र यानि कि फॅमिली आईडी, कहने का अभिप्राय है फॅमिली आईडी होना बहुत जरूरी है तो आइए देखते है बाकी डॉक्युमेंट्स कौन कौन से है 

  • Family ID
  • Digital Photo & SignHSSC Gram Sachiv Patwari and Canal Patwari
  • Aadhar Card
  • Caste Certificate (SC / BC /BC-A/ EWS)
  • Haryana Resident Certificate (Domicile)
  • Matriculation Certificate (10th)
  • Intermediate Certificate (10+2)
  • Graduation Degree if any Or ther higher qualification if any
  • Father and Mother Death Certificate (If any)
  • Eligible Sports Person (ESP) Certificate (If Applicable)
  • Handicapped Certificate (If Applicable)
  • Widow / Orphan / Death / Vimukt Jatis and Tapriwas Jatis Certificate (If Applicable)
  • Self Declaration Document 
  • Scanned copy of all required documents

HSSC CET Group D Exam and Syllabus Pattern 

HSSC CET 2025 के लिए यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। ग्रुप डी के लिए माध्यमिक शिक्षा (मैट्रिक स्तर) के स्तर का होगा। लेकिन हिंदी और अंग्रेजी मैट्रिक स्तर की होगी। इसमें 75 प्रतिशत वरीयता सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव योग्यता, अंग्रेजी, हिंदी आदि को दी जाएगी जबकि 25 प्रतिशत के लिए हरियाणा का इतिहास, समसामयिक मामलों, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति आदि से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे 

SubjectsTotal QuestionMarks 

General Awareness:

  • National and International Current Affairs
  • Important Days
  • Abbreviations / Full Forms
  • Indian History
  • Indian Geography
  • Economics
  • Culture
  • General Policy
  • Scientific Research
  • Last 6 Month Sports Current Affairs & Awards and Honours
15 Question 15 Marks

Quantitative Ability:

  • Number System, Ratio & Proportion
  • Fractions & Decimal, HCF & LCM
  • Simplification
  • Percentage & Average
  • Profit & Loss Questions
  • Simple & Compound Interest
  • Allegations & mixture etc.
  • Time & Work Problems, Time & Distance
  • Tables & Graphs
15 Question 15 Marks 

Haryana GK: 

  • History of GK
  • Geography, Civics, Polity
  • Awards & Sports Last 6 Months
  • New Appointments of Haryana
  • Famous places in Haryana
  • Old names of various districts/places
  • Population Related to Haryana
  • Culture of Haryana 
25 Question 25 Marks 

Reasoning:

  • Similarity & Differences
  • Judgment & Decision making
  • Arithmetical Reasoning
  • Odd One Out
  • Relationship
  • Direction
  • Problem-solving & Patterns
  • Syllogism & Ranking
10 Question 10 Marks

General Science:

  • Principles, scientific methodology, concepts, techniques
  • Physics, Chemistry, Biology (Vitamins, Diseases, etc.)
  • Human Anatomy
  • Plant Anatomy
  • Life sciences
  • Earth & Space related Question
15 Question 15 Marks

General English:

  • Fill in the Blanks
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Synonyms, Antonyms
  • Wrongs words
  • Common errors
  • Grammar, Tenses
  • Unseen  Passage
10 Question10 Marks

Hindi:

  • Besic Hindi Grammar जैसे वर्ण, स्वर, व्यंजन
  • विलोम शब्द, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, संधि उपसर्ग- प्रत्यय आदि 
10 Question10 Marks 

Total

100 Question100 Marks 

 

HSSC CET Group C Exam and Syllabus Pattern 

प्रश्नपत्र ग्रुप-सी पदों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा (अर्थात 10+2 स्तर/समकक्ष) के स्तर का आयोजित किया जाएगा इसमें 75 प्रतिशत वरीयता सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव योग्यता, अंग्रेजी, हिंदी आदि को दी जाएगी जबकि 25 प्रतिशत के लिए हरियाणा का इतिहास, समसामयिक मामलों, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति आदि से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे 

नोट: लेकिन इसमे कंप्युटर से संबंधित अवश्य प्रश्न पूछे जाएंगे 

अगर आपने ग्रुप सी के लिए कोई उत्तर का जवाब नहीं दिया, यानि कि आपने पेपर मे कोई भी ऑप्शन फिल नहीं किया मतलब कि आप खाली छोड़ के या गए तो उस केस मे आपके 0.945 मार्क्स कैट लिए जाएंगे 

इसके लिए कुल 105 मिनट का समय दिया जाएगा व यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

SubjectsTopicsMarks
General Scienceइस एग्जाम के लिए टॉपिक वही जो ग्रुप सी की पोस्ट के लिए ऊपर दिए गए है सिर्फ इसमे कंप्युटर सब्जेक्ट के लिए अलग से प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे 

Total Question: 100

Total Marks: 94.5

General Reasoning & Numerical Ability, Aptitude
General Awareness
Hindi
Haryana GK
Other Relevant Trade Etc.

Computer Knowledge

  • History of Computer
  • Basics of Computer
  • Hardware and Software
  • Input-Output devices
  • MS Office
  • Internet & Networking
  • Shortcut Keys

 

HSSC CET 2025 Fees 

इस परीक्षा के लिए एक हजार रुपये फीस रखी गई है लेकिन आरक्षित वर्गों के लिए व महिलाओ के फीस मे छूट दी गई है फीस आप अनलाइन मोड जैसे यूपीआई पेमेंट्स, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के जरिए दे सकते है किस केटेगरी की कटिनी फीस है वो आप नीचे दी गए टेबल के अनुसार आप देख सकते है 

cet fees

HSSC CET 2025 Selection Process

  • Written Test (Prelims Exam & Mains Exam )
  • Document Verification
  • Medical Examination

HSSC CET 2025 Notification

Click Here: Download Here

5 1 vote
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments