भारत बना दुनिया का 6ठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर( India is the 6th largest patent filer in the World)

भारत बना दुनिया का 6ठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर( India is the 6th largest patent filer in the World)
भारत बना दुनिया का 6ठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर( India is the 6th largest patent filer in the World)
Content Protection by DMCA.com

India is the 6th largest patent filer in the World

प्रिय दोस्तों आज हम आपको Help2Youth के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि भारत ने नवाचार क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाते हुए वैश्विक स्तर पर 6ठा स्थान हासिल किया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि देश में अब तक 64,000+ पेटेंट आवेदन दायर हुए हैं, जिनमें 55% भारतीय आवेदकों के हैं। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंक भी 81 से सुधरकर 38 हो गई है। जिसके तहत भारत बना दुनिया का 6ठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर(India is the 6th largest patent filer in the World) बना गया है। 

मुख्य उपलब्धियाँ
• भारत अब उपभोग-आधारित नहीं, बल्कि नवाचार-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।
• भारतीय स्टार्टअप, शोध संस्थान और युवा नवप्रवर्तक पेटेंट वृद्धि के प्रमुख चालक हैं।
• पेटेंट प्रक्रिया को सरल करने और विज्ञान–तकनीक को बढ़ावा देने वाली सरकारी नीतियों का बड़ा योगदान।

पेटेंट वृद्धि क्यों महत्वपूर्ण 
• यह भारत की वैश्विक तकनीकी विश्वसनीयता बढ़ाता है।
• घरेलू शोध, डिजाइन और इनोवेशन क्षमताओं को मजबूत करता है।
• आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के लक्ष्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाता है।

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments