डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना 2025 हरियाणा (Dr Bhimrao Ambedkar Scholarship Scheme 2025 Haryana)

डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना 2025 हरियाणा (Dr Bhimrao Ambedkar Scholarship Scheme 2025 Haryana)
डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना 2025 हरियाणा (Dr Bhimrao Ambedkar Scholarship Scheme 2025 Haryana)
Content Protection by DMCA.com

Dr Bhimrao Ambedkar Scholarship Scheme 2025

प्रिय दोस्तों, जैसा की आपको पता है कि हरियाणा सरकार अपने अपने अधीन सरकारी विभागों द्वारा योग्य छात्रों व व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है या उन्हे कई प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करती है तो इसीलिए आज हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना 2025 हरियाणा (Dr. Bhimrao Ambedkar Scholarship Scheme 2025 Haryana) की शुरुआत कर दी गई है जोकि आप हरियाणा सरल पोर्टल से सीधे घर बैठे आवेदन कर सकते है तो आइए पढ़ते है इसके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी 

डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना 2025 हरियाणा

डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना 2025 हरियाणा सरकार द्वारा उन छात्रों के लाभ के लिए चलाई जाती है जो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, भ्रमण, डीएनटी, अर्ध-भ्रमण, विमुक्ति जाति और टपरीवास जाति से संबंध रखते है, और उनको इस योजना के तहत पात्र छात्रों को 8,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृति के रूप मे राशि दी जाती है ताकि किसी भी होनहार छात्र व छात्राओ को केवल आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े।

डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के दस्तावेज:

  • पारिवारिक पहचान पत्र (पीपीपी) 
  • नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर 
  • 10वीं/12वीं/स्नातक की अंकतालिका की प्रति, जिस वर्ग के लिए आप अप्लाई कर रहे हो 
  • आधार कार्ड और राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक की प्रति
  • आय प्रमाण पत्र (4 लाख से कम) व पिछले 6 महीने का सर्टिफिकेट 
  • हरियाणा का मूल निवासी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ग का पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी/बीसी) व पिछले 6 महीने का सर्टिफिकेट 
  • बीपीएल राशन कार्ड (बीपीएल श्रेणी के मामले में) 
  • पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि पिता की मृत्यु हो गई हो)

 

डॉ बीम राव

डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना की छात्रवृति 

Category

Pass Class

Minimum Percentage

Scholarship

SC

10th

(Urban 70%) (Rural 60%)

8000/-

12th

(Urban 75%) (Rural 70%)

8000-10000/-

Graduation

(Urban 65%) (Rural 60%)

9000-12000/-

BC-A

10th

(Urban 70%) (Rural 60%)

8000/-

BC-B

10th

(Urban 80%) (Rural 75%)

8000/-

Others

10th

(Urban 80%) (Rural 75%)

8000/-

 

डॉ भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन 

दोस्तों इस योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  हमारे  यूट्यूब चैनल help2youth के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे इसको अप्लाई करना है ताकि आप घर बैठे आसानी से यह योजना का लाभ ले सकते हो और नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से आप देख सकते है 

5 1 vote
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments