प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair December 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2024) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair December 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2024) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair December 2024 Second Week
प्रश्न:भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की कौन सी धारा के तहत हरियाणा पुलिस ने किसानो को निषेधाज्ञा का हवाला दिया है।
उत्तर:163
प्रश्न:हाल ही किसे फरीदाबाद व गुरुग्राम का महानगर विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर:श्याम लाल मिश्रा
प्रश्न:पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने किन जिलों में आधी रात को पबो में शराब की बिक्री को लेकर कड़ी चेतावनी दी है
उत्तर:फरीदाबाद व गुरुग्राम
प्रश्न:पराली से समान बनाने के लिए यूरोपीय कम्पनी ने किस हरियाणावी को सम्मानित किया है
उत्तर:आरुषि मित्तल
प्रश्न:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जिले से बीमा सखी योजना की शुरुआत की है
उत्तर:पानीपत
प्रश्न:भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के किस विश्विद्यालय का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है
उत्तर:महाराणा प्रताप बागवानी विश्विद्यालय करनाल
प्रश्न:हरियाणा रोडवेज में कितनी ओर नई बसे शामिल की गई है
उत्तर:650
प्रश्न:हरियाणा में कौन सा देश 1.25 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा
उत्तर:अमेरिका
प्रश्न:हरियाणा के किस जिले में विस्फोटक कटक का अभयास समाप्त हुआ है।
उत्तर:गुरुग्राम
प्रश्न:किस जिले में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड व हरियाणा स्टेट CSR के बीच MOU हस्ताक्षर हुआ है
उत्तर:गुरुग्राम
प्रश्न:हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन किसे बनाया गया है
उत्तर:पंकज अग्रवाल
प्रश्न:देश कक दूसरा मानव रहित टोल प्लाजा हाल ही में कहाँ शुरू किया गया है
उत्तर:सोनीपत
प्रश्न:हरियाणा की राज्यसभा सीट पर निर्विरोध चुनी गई है
उत्तर:रेखा शर्मा
प्रश्न:हरियाणा की कौन सी महिला अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान बनी है
उत्तर:भिवानी की डॉ विभा भारद्वाज
प्रश्न:हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव टी एस एन प्रसाद किस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बने है
उत्तर:नालसर लॉ यूनिवर्सिटी
प्रश्न:किस नेशनल पार्क में माबर्ल्ड पक्षी देखा गया है
उत्तर:सुल्तान पुर नैशनल पार्क
प्रश्न:बीमा रखी योजना कितने वर्ष तक की महिलाओं के लिए लागू हुआ है
उत्तर:18 से 70 वर्ष
प्रश्न:हाल ही किसने हरियाणा केसरी का खिताब अपने नाम किया है
उत्तर:पानीपत के रजत कुमार
प्रश्न:हरियाणा के किस खिलाडी ने थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स यूथ गेम्स में 100 मीटर में 17.57 सेकंड दौड़ लगाकर गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:हिसार जिले के कलवास गांव कब दिलबाग ने
प्रश्न:हाल ही किसने दोनों हाथ छोड़कर एक टायर पर 40 की स्पीड से बाइक चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
उत्तर:रोहतक जिले के जिन्दरण गांव के मनीष फौजी ने
प्रश्न:देश का पहला ट्रैफिक इंजीनियरिंग आर्गेनाइजेशन डेवेलपमेंट सेंटर किस जिले में शुरू किया गया
उत्तर:गुरुग्राम
Haryana Current Affair December 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2024)