प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair June 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair June 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair June 2024 Third Week
प्रश्न: हरियाणा सरकार द्वारा सब आईटीआई के पढ़ने वालों सभी छात्रों को अब कितने रुपए की राशि सरकार द्वारा दी जायेगी
उत्तर: 2500
प्रश्न: हरियाणा में प्राण वायु वन देवता योजना के तहत कितने रुपये प्रतिवर्ष पेंशन दी जाएगी
उत्तर: 2750
प्रश्न: हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कितने लाख रुपये तक कि सब्सिडी दी जायेगी
उत्तर: 1.10 लाख
प्रश्न: हाल ही में कांग्रेस के किस विधायक ने विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है
उत्तर: मुलाना के विधायक वरुण चौधरी
प्रश्न: हरियाणा के किस क्षेत्र का सतनाली क्षेत्र राजवास गांव पूरी तरह से डिजिटल हो गया है
उत्तर: महेंद्रगढ़
प्रश्न: हरियाणा के खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में कितने मेगावाट की नई यूनिट स्थापित की जाएगी
उत्तर: 800
प्रश्न: किस हरियाणवी ने मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2024 का खिताब जीता है
उत्तर: संस्कृति तिवारी
प्रश्न किस जिले में स्टेट ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू किया जाएगा
उत्तर रोहतक
प्रश्न हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने श्रमिकों की बेटियों के लिए योजना शुरू की है
उत्तर कन्यादान योजना व विवाह सहायता योजना
प्रश्न हाल ही में नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी गेम्स में कौन सा पदक जीता है
उत्तर गोल्ड मैडल
प्रश्न हाल ही में किस बोर्ड को नकल रहित परीक्षा करवाने हेतु स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है
उत्तर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
प्रश्न दयालु योजना के तहत कितने परिवारो को 131 करोड़ की राशि ज़ारी की है
उत्तर 3500
Haryana Current Affair June 2024 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2024)