Haryana Current Affair November 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर नवंबर 2025)
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair November 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर नवंबर 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair November 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर नवंबर 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair November 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर नवंबर 2025)
प्रश्न: हाल ही में सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया
उत्तर: नायाब सिंह सिंह सैनी
प्रश्न: दादा कुशल सिंह दहिया जी का 350वाँ बलिदान दिवस किस योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है
उत्तर: संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना
प्रश्न: हाल ही में हरियाणा की किस फिल्म को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है, जिसका निर्देशन योगेश वत्स ने किया है और जो दक्षिण हरियाणा के ग्रामीण जीवन पर आधारित है
उत्तर: धुंध
प्रश्न: हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में कितनी चाराओं/प्रावधानों को ‘अपराधधमुक्त’ Decriminalized) किया गया है, जिनमें अब केवल जुर्माना लगाया जाएगा
उत्तर: 164
प्रश्न: हरियाणा खेल विभाग के अनुसार किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में खिलाड़ी को कैश अवॉर्ड, ग्रेडेशन व सरकारी सुविधाएँ पाने के लिए कम से कम कितने विदेशी देशों का भाग लेना अनिवार्य है
उत्तर: 7
प्रश्न: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कलेसर नेशनल पार्क में किसके नाम पर नए कृषि महाविद्यालय का नाम रखने की घोषणा की
उत्तर: गुरु तेग बहादुर जी
प्रश्न: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस हरियाणवी को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया
उत्तर: यशपाल
प्रश्न: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में GJU हिसार को देश में कौन-सा स्थान मिला है
प्रश्न: 73 वा
प्रश्न: किस खिलाड़ी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स 2025 में गोल्ड मेडल पदक जीता है

उत्तर: सुमित अंतिल
प्रश्न: उत्तर: भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन हरियाणा के किस जिले में शुरू हुआ है
उत्तर: सोनीपत
प्रश्न: हरियाणा की किन जेलों में वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ आईटीआई कोर्स शुरू किए जा रहे हैं
उतर गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद
प्रश्न: छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में हरियाणा को कौन-सा स्थान मिला
उत्तर: तीसरा
Haryana Current Affair November 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर नवंबर 2025)
प्रश्न: हरियाणा में हाल ही में किस दो IPS अधिकारियों को ADGP से DGP के पद पर पदोन्नत किया गया है
उत्तर: आलोक मित्तल और अरशिंदर सिंह चावला
प्रश्न: हरियाणा पुलिस द्वारा प्रस्तावित आतंकवाद-रोधी प्रकोष्ठ (Anti-Terrorist Cell) का मुख्य फोकस क्षेत्र क्या होगा
उत्तर: NCR
प्रश्न: प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के त्वरित कार्यान्वयन के कारण हरियाणा देशभर में किस स्थान पर पहुँच गया है
उत्तर: चौथा
प्रश्न: Goa में आयोजित 56वें International Film Festival of India (IFFI 2025) में Haryana की झांकी का मुख्य आकर्षण क्या रहा
उत्तर: Posters of superhit films ‘Dangal’ and ‘Sultan’
प्रश्न: चंडीगढ़ की वह 18 वर्षीय स्केटर कौन हैं जिन्होंने फ्री स्टाइल स्केटिंग में 11 गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाए हैं
उत्तर: जानवी जिंदल
Haryana Current Affair November 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर नवंबर 2025)





