टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदक(India’s medals in Tokyo Paralympics)

India's medals in Tokyo Paralympics
India's medals in Tokyo Paralympics

प्रिय दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदक(India’s medals in Tokyo Paralympics) के बारे में विस्तृत जानकारी, आने वाले Exam की तैयारी कर सके, India’s medals in Tokyo Paralympics में से कोई एक प्रश्न उत्तर इसमें में जरूर आएगा

India’s medals in Tokyo Paralympics

टोक्यो पैरालम्पिक का आगाज़ 24 अगस्त को शुरू हुआ था जो 5 सितम्बर को समाप्त हो चुका है इस इवेंट में भारत की तरफ से 54 खिलाडियों ने 9 अलग अलग इवेंट्स में हिस्सा लिया जिसमें 19 खिलाडी अकेले हरियाण राज्य से थे

 

इस टोक्यो पैरालम्पिक 2020 के भारत ने कुल 19 मैडल जीते है जो आज तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है

 

19 मैडल में से 5 गोल्ड, 8 सिल्वर व 6 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किये है और इसी के साथ ही भारत अंक तालिका में 24वे स्थान पर रह है

 

पहले स्थान पर चीन ने कुल 207 मैडल जिसमे 96 गोल्ड मैडल जीते है

 

दूसरे स्थान पर ब्रिटेन, जिसने कुल 124 मैडल में से 41 गोल्ड मैडल जीते है

भारत के गोल्ड मेडलिस्ट(India’s medals in Tokyo Paralympics)

भारत का पहला गोल्ड मैडल 19 साल की अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में जीता है

सुमित अंतिल
सुमित अंतिल

दूसरा गोल्ड मेडल हरियाणा के सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में जीता है

 

तीसरा गोल्ड मैडल मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में जीता है

 

चौथा गोल्ड मैडल प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता है

 

पांचवा व अंतिम गोल्ड मैडल बैडमिंटन में जयपुर के रहने वाले कृष्णा नागर में गोल्ड मैडल जीता है

भारत के सिल्वर मेडलिस्ट

भारत ने सबसे ज्यादा 5 मैडल एथेटिक्स में मिले है

 

टेबल टेनिस में भावना पटेल ने सिल्वर मेडल जीता है

 

हाई जम्प में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है

 

डिसकस थ्रो में योगेश कथूरिया ने सिल्वर मैडल जीता है

 

जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझड़िया ने सिल्वर मेडल हासिल किया है

 

हाई जम्प में मरियप्पन थंगावेलू ने सिल्वर मेडल जीता है

 

हाई जम्प में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मैडल जीता है

 

50 मीटर एयर पिस्टर शूटिंग में शिहराज अड़ाना में सिल्वर मेडल जीता है

 

बैडमिंटन में सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता है

भारत के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट

भारत के लिए सुंदर सिंह गुर्जर ने जेवलीन थ्रो में ब्रॉन्ज मैडल जीता है

 

सिंहराज अडाना ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मैडल जीता है

 

शरद कुमार ने हाई जंप में ब्रॉन्ज मैडल जीता है

navbharat times 2 modified
अवनि लेखरा

 

अवनि लेखरा ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मैडल जीता है

 

हर​विंदर सिंह ने तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मैडल जीता है

 

मनोज सरकार ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मैडल जीता है

 

अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना ने इस पैरालम्पिक में दो दो मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न India’s medals in Tokyo Paralympics

पैरालम्पिक खेलो की शुरुआत 1960 में कई गई थी

 

भारत मे पैरालम्पिक खेलो में 1968 में हिस्सा लेना शुरू किया था लेकिन उस साल कोई मैडल प्राप्त नही हुआ

 

पैरालम्पिक खेलो में पहला गोल्ड मैडल 1972 में मुर्लिकान्त पेटकर ने दिलाया था

 

उसके बाद देवेंद्र झाझड़िया ने रियो व एथेंस पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीता था

 

भारत ने टोक्यो से पहले 11 पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया था

 

अब तक भारत के पास 4 गोल्ड मैडल के साथ 12 पदक हासिल हुई थे

 

अब 2020 में 19 पदक जीतकर यह संख्या 31 पहँच चुकी है यानी अब भारत के पैरालंपिक खेलों के कुल 31 पदक है

 

शूटिंग खिलाड़ी अवनि लेखरा पैरालंपिक के समापन समारोह में  भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी

India’s medals in Tokyo Paralympics/….

प्रिय दोस्तों, आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदक(India’s medals in Tokyo Paralympics) से आप संतुष्ट होंगे, टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदक देखने के लिए क्लिक करे

India's medals in Tokyo Olympics
India’s medals in Tokyo Olympics
5 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments