प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है भगवतगीता से सम्बंधित ऑनलाइन, अंतर्राष्ट्रीय गीता क्विज महोत्सव 2022 (International Geeta Quiz Competition 2022),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है
अंतर्राष्ट्रीय गीता क्विज महोत्सव 2022 (International Geeta Quiz Competition 2022)
आप अपने विद्यालय के सभी बच्चों को इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंज़ ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सके और भगवतगीता के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सके
- यह प्रतियोगिता ऑनलाइन 1 नवंबर से 18 नवंबर 2022 तक कारवाई जायेगी
- इस प्रतियोगिता में हर रोज 5 प्रश्न उत्तर पूछे जायँगे जिसके 4 ऑप्शन होंगे किसी एक उत्तर का अपने जवाब देना है, कुल मिलाकर 18 दिनों में 90 प्रश्न आपसे पूछे जायंगे
- सभी प्रश्न हिंदी व इंग्लिश भाषा मे पूछे जायंगे
- सही उत्तर देने के लिए 24 घण्टे का समय होगा व किसी भी समय आप प्रश्न का उत्तर 24 घण्टे के भीतर उसका उत्तर बदल सकते है
अंतर्राष्ट्रीय गीता क्विज महोत्सव 2022 मे भाग लेने के लिए निम्न प्रकार से विभाजित किया है
- हरियाणा के स्कूल का विद्यार्थी
- मध्यप्रदेश स्कूल का विद्यार्थी
- अन्य किसी भी राज्य के स्कूल का विद्यार्थी
- हरियाणा निवासी नागरिक
- मध्यप्रदेश निवासी नागरिक
- अन्य किसी भी राज्य का निवासी
- अन्य किसी भी देश का निवासी
प्राइज देने के लिए
A) हर रोज 1000-1000 रुपए के दस ईनाम दिए जाएंगे
B) क्विज के समापन पर लाखों रूपए के ईनाम दिए जाएंगे
C) किसी भी जिले, राज्य व देश का नागरिक इसमे भाग ले सकता है और लाखों के इनाम प्राप्त कर सकता है
रेजिस्ट्रेशन करते समय याद रखने योग्य बाते
1. आपके Registration पर जो OTP आएगा वो आपका पासवर्ड रहेगा तथा आपका फोन न लॉगिन आईडी रहेगा
2. Registration करते समय Referral/Motivator Contact Number में Motivator का मोबाइल नंबर आवश्यक भरें
4. यह प्रतियोगिता भगवदद्गीता के प्रति रुचि उत्पन्न करने व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। स्वयं भी भाग लें और अन्य को भी प्रेरित करें