November-2024

  • Post category:Top News
  • 25 Views
  • Post comments:0 Comments
  • Print Post: Print
  • भूटान के प्रधानमंत्री ‘शेरिंग तोबगे’ (Tshering Tobgay) 24 नवंबर को तीन दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे।
  • भारत और ‘यूरोपीय मुक्‍त व्‍यापार संघ’ (EFTA) से जुड़े देशों के बीच इस वर्ष मार्च में हस्‍ताक्षर किए गए व्‍यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (TEPA) से 100 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।
  • केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 23 नवंबर को नई दिल्ली में ‘हज सुविधा ऐप 2.0’ का शुभारंभ किया है।
  • हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘आओ और सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाएं‘ पहल की शुरुआत की है।
  • एशियाई खेलों के कांस्‍य पदक विजेता ‘गुलवीर सिंह’(Gulveer Singh) ने जापान में हैचीओजी लंबी दूरी की दौड स्‍पर्धा में राष्‍ट्रीय रिकार्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीता है।
  • ‘बिहार’ अप्रैल 2025 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा। खेल मंत्रालय ने 21 नवंबर को इसकी घोषणा की है।
  • पंजाबी ‘रैपर शुभ’ (Punjabi Singer Shubh) को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु सलाहकार का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
  • ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के ‘फाल्कन 9 रॉकेट’ से अत्‍याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

  • टेनिस में ‘डेविस कप फाइनल्स प्रतियोगिता’ के क्‍वार्टर फाइनल में ‘राफेल नडाल’ को नीदरलैंड्स के ‘बोटिक वान डे ज़ैंड्शल्प’ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
  • एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में भारत की ‘जोगा पूर्ति’ ने महिलाओं की अंडर 18 स्पीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
  • ‘55वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव’ 20 नवंबर से गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। महोत्‍सव में इस वर्ष ऑ‍स्‍ट्रेलिया को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है, जिसे अपनी सांस्‍कृतिक उपलब्धियां प्रस्‍तुत करने का विशेष अवसर मिलेगा।
  • हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। 
  • HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।
  • तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है। 
  • ‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्‍ताव के खिलाफ वीटो किया है।
  • सांस्कृतिक विरासत को वापस लाने की पहल में, ‘संयुक्त राज्य अमरीका’ ने भारत को 10 मिलियन डॉलर की 1400 से अधिक लूटी गई कलाकृतियों को लौटाने की घोषणा की है।
  • डेनमार्क की ‘विक्टोरिया केजर थेलविग’ ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें क‍ि मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोग‍िता का आयोजन मेक्सिको सिटी एरिना में क‍िया गया था।

  • एलन मस्क की स्पेस-एक्स (SpaceX) 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह ‘जीसैट-20’ को लॉन्च करेगी।
  • 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) नई दिल्ली के भारत मंडपम में जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया है। इस वर्ष की थीम है ‘2047 में विकसित भारत’
  • भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी T-20 मैच में ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 135 रनों से हराया है।
  • कुमामोटो मास्टर्स जापान सुपर-500 प्रतियोगिता के महिला सिंगल्‍स में भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं।
  • ब्रिटेन की लेखिका ‘सामंथा हार्वे’ (Samantha Harvey) ने वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार जीता है। यह पुरस्‍कार उन्‍हें अंतरिक्ष पर आधारित उनके पहले उपन्यास‘ऑर्बिटल’ (Orbital) के लिए दिया गया है।
  • विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में ‘माँ-मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है।  यह पुस्तक केरल के राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव ‘डॉ. दवेंद्र कुमार धोडावत’ द्वारा लिखी गई है।
  • प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान’-AIIMS की आधारशिला रखी। बता दें कि पटना के बाद यह राज्‍य का दूसरा एम्‍स होगा।
  • दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 10 नवंबर को नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘73वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25’ का शुभारंभ किया है।
  • प्रतिष्‍ठत भारतीय संगीतकार ‘रिक्की केज’ और ‘अनुष्‍का शंकर’ को 67वें ग्रैमी पुरस्‍कार के लिए नामांकित किया गया है।
  • ‘महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी’ 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू हुई है।
  • बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘सोनू सूद’ (Sonu Sood) को थाईलैंड सरकार ने बड़ा सम्मान देते हुए उन्हें थाईलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना है।

  • अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है
  • भारत के ‘करण सिंह’ और फ्रांस के ‘फ्लोरेंट बैक्‍स’ की जोड़ी ने ‘ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट’ में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता है।
  • भारत के ‘अतनु दास’ ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित ‘स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी टूर्नामेंट’ में कांस्य पदक जीता है।
  • भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के एक विद्यार्थी की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने ऑस्कर की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए क्वालिफाई किया है।
  • शतरंज में, ‘चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट’ का दूसरा संस्करण 05 नवंबर से अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में शुरू होगा।
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार T-20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच 08 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।
  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर 08 नवंबर को सिंगापुर में आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के ‘8वें गोलमेज सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित करने का कानून बनाने की घोषणा की है।
  • ‘न्यायमूर्ति संजीव खन्ना’ (Justice Sanjiv Khanna) 11 नवंबर को देश के 51वें मुख्य़ न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ आज सुबह उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments