December-2024

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को ‘स्‍वामित्‍व योजना’ (Svamitva Scheme) के अंतर्गत 58 लाख से अधिक परिसम्‍पत्ति कार्ड वितरित करेंगे।
  • भारत के महान अर्थशास्त्री और भारत को 1991 के आर्थिक संकट से उबारने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन
  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 26 दिसंबर को नई दिल्‍ली में 7 वर्गों में असाधारण उपलब्धियों के लिए 17 बच्‍चों को ‘प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार’ प्रदान किए। बता दें कि पुरस्‍कृत होने वाले बच्‍चे 14 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। 
  • सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश ‘वी. रामासुब्रमण्यम’ (V Ramasubramanian) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में बांग्लादेश उच्चायोग ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘शेख हसीना’ के प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में भारत को एक नोट भेजा है।
  • केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. एस. जयशंकर’ 24 दिसंबर से अमरीका की छह दिन की यात्रा पर रहेंगे।
  • मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की ‘अनाहत सिंह’ (Anahat Singh) ने महिला सिंगल्‍स का खिताब अपने नाम किया है। 

  • Google ने भारत में ‘प्रीति लोबाना’ को नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। प्रीति गूगल इंडिया में संजय गुप्ता का स्थान लेंगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया है। 
  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ‘ओमप्रकाश चौटाला’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के ‘5वें ग्लोबल एलुमनाई सम्‍मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।
  • एशियाई युवा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत की 16 वर्षीय ‘ज्योशना सबर’ ने महिलाओं के 40 किलोग्राम वर्ग में कुल 135 किलोग्राम भार उठाकर युवा एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन गोल्ड मेडल जीते हैं।
  • गुजरात में बनासकांठा जिले का ‘मसाली गांव’ सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला सीमावर्ती गांव बन गया है। 
  • अमेरिका के न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौन्दर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया USA 2024’ (Miss India USA 2024) चेन्नई में जन्मी भारतीय अमेरिकी किशोरी ‘कैटलिन सैंड्रा नील’ ने जीती है।
  • राम मोहन राव अमारा’ Ram Mohan Rao Amara  को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का प्रबंध निदेशक  नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने तीन वर्ष के लिए उन्हें MD नियुक्त किया है। अमारा वर्तमान में एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक हैं। वह SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी का स्थान लेंगे।

  • भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिन गेंदबाज ‘रविचंद्रन अश्विन’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  • खेलो इंडिया शीतकालीन खेलकूद-2025 (Khelo India Winter Games) लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में होंगे।
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में ‘पुरुष फुटबॉल विश्व कप’ की मेजबानी सऊदी अरब करेगा, जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से वर्ष 2030 में विश्व कप की मेजबानी करेंगे।
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘अनुरा कुमार दिसानायके’ 15 से 17 दिसंबर तक भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। 
  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 09 दिसंबर को मनामा में ‘भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग’ की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता की है। 
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने ‘देवजीत सैकिया’ (Devajit Saikia) को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्‍त किया है।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 07 दिसंबर को ओडिशा में तीन रेल लाइनों की आधारशिला रखेंगी। इनमें बांगड़ीपोसी से गौमाहीसानी, बड़मपहाड़ से केंदूझारगढ़ और बुडामोरा से चाकुलिया रेल लाइनें शामिल हैं। 
  • हाल ही में भारत को एशिया-प्रशांत 2024 के लिए ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 06 दिसंबर को नई दिल्ली में भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए ‘PM ई-विद्या डीटीएच चैनल’ नंबर 31 का शुभारंभ करेंगे।
  • साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तकायन’ नामक पुस्‍तक मेले का तीसरा संस्करण राजधानी दिल्ली के रवींद्र भवन परिसर में शुरू हो रहा है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगे। 
  • केंद्र सरकार के अनुसार 25 नवंबर तक आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 14 लाख ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ जारी किए गए हैं।
  • केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’-PMBJP के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
  • भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 30 नवंबर को ओमान के मस्कट में जूनियर एशिया कप के पूल A मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से हराया है। इस मुकाबले में दिलराज सिंह ने चार गोल किए जबकि रोशन कुजूर ने हैट्रिक लगाई।
  • अभिनेता ‘विक्रांत मैसी’ (Vikrant Massey) को 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भव्य समापन समारोह में प्रतिष्ठित ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। 
  • भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपनी पत्‍नी रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक के साथ 05 दिसंबर से दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ से मुलाकात करेंगे।
  • केंद्र सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के अंतर्गत मार्च 2025 तक दस लाख से ज़्यादा रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है। 
  • केंद्र सरकार ने ‘भारतनेट परियोजना’ (Bharatnet Project) के अंतर्गत देश में दो लाख 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की है। 
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments