Palak Muchhal का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

Palak Muchhal's का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज
Palak Muchhal's का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज
Content Protection by DMCA.com

Palak Muchhal का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

प्रिय दोस्तों आज हम आपको Help2Youth के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि बॉलीवुड की मशहूर गायिका पलक मुच्छल (Palak Muchhal), जिन्होंने “कौन तुझे” और “मेरी आशिकी” जैसे सुपरहिट गीतों से दिल जीता, अब अपनी मानवीय सेवा के लिए विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं। उन्हें 2025 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है — संगीत नहीं, बल्कि मानवता के लिए किए गए योगदान के लिए।

मुख्य उपलब्धियाँ :

  • ‘पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन’ के ज़रिए अब तक 3,800+ बच्चों की हृदय शल्यचिकित्सा में सहायता।
  • अपने सभी स्टेज शो की कमाई का 100% दान करती हैं।
  • भारत के साथ विदेशों में भी बच्चों के उपचार के लिए फंड जुटाया।
  • कला और सामाजिक उत्तरदायित्व के संगम के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित।

पलक मुच्छल 


पलक का जन्म इंदौर में 30 मार्च 1992 को हुआ था वह से ही चर्चित सिंगर रही हैं, जिन्होंने कई सालों पहले मुंबई का रुख किया था हाल ही में प्रेम रतन धन पायो, कौन तुझे और मेरी आशिकी जैसे चर्चित गानों के जरिए वे गायन के क्षेत्र में बुलंदियों पर हैं इसके बाद सलमान खान की फिल्म टाइगर और आशिक 2 में गाए हुए गाने जमकर हिट भी हुए हैं

रिकॉर्ड:

  • अब तक 3,800 से अधिक बच्चों की सफल हृदय शल्यचिकित्सा में सहायता।
  • गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (2025) में स्थान प्राप्त।
  • लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल।
  • राष्ट्रीय स्तर पर सराहना — कला और सामाजिक उत्तरदायित्व के अद्भुत संगम के लिए

योगदान:

  • 3,800+ बच्चों की हृदय सर्जरी में आर्थिक सहायता, विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु ₹10 लाख से अधिक की व्यक्तिगत सहायता प्रदान की
  • कारगिल शहीदों के परिवारों और गुजरात भूकंप पीड़ितों की मदद की।
  • इसके साथ ही Palak Muchhal ने संगीत और जन अभियानों के माध्यम से बाल हृदय देखभाल (Pediatric Heart Care) के प्रति जागरूकता फैलाई

 

Palak Muchhal का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments