प्रश्न: 19176) हरियाणा में ‘रसौली मिट्टी ‘ के नाम से किस मिट्टी को जाना जाता है?

व्याख्या:-

रसौली मिट्टी (बालुका दोमट मिट्टी)

बालुका दोमट मिट्टी को हरियाणा में रसौली मिट्टी  के नाम से जाना जाता है। यह मिट्टी मुख्यत: हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है। इस मिट्टी में हल चलाना आसान होता है। बालुका दोमट मिट्टी में सिल्ट तथा मृतिका की अपेक्षा बालु की अधिकता होती है।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments