प्रश्न: 19097) हरियाणा सरकार ने कौन सी इमरजेंसी हेल्पलाइन(Emerjency Helpline) की शुरुआत की है

व्याख्या:-

इमरजेंसी हेल्पलाइन 112

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 12 जुलाई 2021 को पंचकूला में डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम(ERRS) की शरुआत की है इसकी शुरुआत प्रदेश के 22 जिलो में खुशहाल हरियाणा सुरक्षित हरियाणा के तहत की गई है डायल 112 करने पर फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस या पुलिस महज 15 मिनट में आपके पास पहुंच जाएगी।

इसका मुख्य कन्ट्रोल रूम पंचकूला में बनाया गया है जबकि गुरुग्राम में इसका वैकल्पिक सेंटर बनाया गया है हरियाणा में आपातकालीन  सेवा (112) के लिए कुल 630 गाड़िया उपलब्ध होंगी प्रत्येक जिले के थाने में 2 गाड़ियां होगी परंतु ये संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इसके लिए 5000 कर्मियों की टीम भी तैयार की गई है।
इमरजेंसी हेल्पलाइन के तहत पुलिस सेवा पूरे राज्य में शुरू की गई जबकि एमुबलेंस व फायर ब्रिगेड की सुविधा अभी फिलहाल फरीदाबाद व गुरुग्राम से शुरू की गई है।

और अधिक जानकारी के लिए देखे Click Here

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments