प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए लेकर आए है हरियाणा के दूरसंचार के साधन(Telecommunication Resources of Haryana), जिससे आप आने वाले HSSC के exams की तैयारी कर सकते है अगर कोई जानकारी (Airport in Haryana) अधूरी रह जाती है तो है कृपया करके आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
दूरसंचार के साधन
दूरसंचार के माध्यम से हम काफी दूरी तक जानकारी हासिल कर सकते है और उस जानकारी का आदान प्रदान भी कर सकते है धीरे धीरे इसका विस्तार बढ़ता ही जा रहा है इस पेज को पढ़ने के लिए आप दूरसंचार का उपयोग कर रहे है पहले भारत देश टेक्नोलॉजी मे इतना विकसित नही था लेकिन अब भारत देश IT टेक्नोलॉजी मे बहुत तेजी से बढ़ रहा है
Telecommunication Resources of Haryana
भारत में आज लगभग 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन यूज़ कर रहे है। यह काफी तेज़ी से बढ़ने वाले देशों में से एक है। भारत में अभी हाल में ही 4G नेटवर्क भी शुरू हो गया और अभी 5G नेटवर्क भी आने लगा है दूरसंचार भारत में एक अच्छे और विकसित भविष्य की नींव रख रहा है।
हरियाणा के दूरसंचार के साधन(Telecommunication Resources of Haryana)
दूरसंचार जिसले हम इंग्लिश मे Telecommunication कहते है इसके बहुत प्रकार है जैसे रेडियो, टेलीविजन, मोबाईल, इंटरनेट, कंप्युटर, इ मेल्स, न्यूज पेपर आदि , अब 4G नेटवर्क आने के बाद भारत देश ओर भी विकसित हो रहा है तो दोस्तों अब हम बात कर रहे है हरियाणा के दूरसंचार के साधन(Telecommunication Resources of Haryana) के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी
हरियाणा के दूरदर्शन केंद्र
हरियाणा एकमात्र दूरदर्शन केंद्र हिसार जिले मे स्थित है जिसका उद्घाटन 1 नवंबर 2002 को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज ने किया था इस केंद्र मे हरियाणा राज्य के सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रम व किसान चैनल प्रसारण होते है जैसा की आपको ज्ञात है कि श्रीमति सुषमा स्वराज हरियाणा के अम्बाला जिले से है और इन्ही के नाम पर ही अभी हाल ही मे अम्बाला बस स्टैन्ड का नाम रखा गया है
हरियाणा के आकाशवाणी केंद्र
हरियाणा जिले मे अभी तक 3 आकाशवाणी केंद्र स्थापित किए जा चुके है जिनका विवरण नीचे दिया गया है
रोहतक
यह रोहतक जिले मे स्थित है यह सबसे पहला व पुराना आकाशवाणी केंद्र है जिसकी स्थापना 8 मई 1976 को की गई थी इसके साथ ही इस जिले मे फिल्म व टेलीविजन संस्थान केंद्र भी है
कुरुक्षेत्र
यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले मे स्थित है जिसकी स्थापना 24 जून 1991 मे की गई थी इसके साथ ही इस जिले मे भी जनसंचार व मीडिया तकनीकी संस्थान भी है यह केंद्र लोकल रेडियो के रूप मे प्रसारण करते है
हिसार
यह हिसार जिले मे स्थित है जिसकी स्थापना गणतंत्र दिवस की मौके पर 26 जनवरी 1999 मे की गई थी यह केंद्र लोकल रेडियो के रूप मे प्रसारण करते है
डाकघर संचार केंद्र
हरियाणा राज्य मे 2017-18 मे एक आर्थिक सर्वेक्षण हुआ जिसमे 2013-14 के अनुसार कुल डाकघरों की संख्या 2676 है जबकि लेटर बॉक्स की संख्या 8436 है डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र सबसे पहले करनाल मे 25 मार्च 2017 को शुरू किया गया था
उसके बाद डाकघरों को छोटे छोटे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB) मे बदल दिया गया और हरियाणा मे सबसे पहले यह यमुनानगर जिले मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 सितंबर 2018 को किया उसके बाद यह धीरे धीरे लगभग सभी जिलों मे यह सेवा शुरू हो गई है और यह सेवा आपके मोबाईल मे भी उपलब्ध है यानि आप अपने मोबाईल से प्ले स्टोर से इस एप्प को इंस्टॉल करके इसका लाभ पूरा उठा सकते है
हरियाणा राज्य का सूचना केंद्र भी चंडीगढ़ मे स्थित है
दूरदर्शन का रिले स्टेशन मेवात जिले के फिरोजपुर झिलका मे स्थित है
देखे हरियाणा के एयरपोर्ट स्टेशन
आशा करता हु दोस्तों मरे द्वारा दी गई जानकारी हरियाणा के दूरसंचार के साधन(Telecommunication Resources of Haryana) से आप संतुष्ट होंगे, हरियाणा की और अधिक जानकारी लेने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे जिसका लिंक मुख्य पेज पर दिए गया है