प्रिय दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज (The World’s Largest National Flag) के बारे मे विस्तृत जानकारी, यह खादी का हाथ से बना हुआ तिरंगा है और भारत के लेह- लद्दाख मे फहराया गया है, तो आइए पढ़ते है इस तिरंगे के बारे मे पूरी जानकारी
The World’s Largest National Flag
यह तिरंगा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2021 को भारत के केंद्र प्रशासित लद्दाख के लेह मे फहराया गया है लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने आज खादी से बने दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया है इस अवसर पर सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवने भी उपस्थित रहे
यह राष्ट्रीय ध्वज खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा झण्डा है इस झंडे की आकार व साइज़ है
- लंबाई: 225 फुट
- चौड़ाई: 150 फीट
- भार: किलोग्राम
- क्षेत्रफल: 37500 वर्ग फुट
- कुल दिन: 49
ऐसा माना जाता है की इस काम के लिए 150 आर्मी के जवान लगे हुए थे और यह सभी जवान 57 रेजीमेंट इंजीनियरिंग के थे और से 2000 फुट की उकन्हाई तक पहुंचाया गया और इसे पहुंचाने मे करीब 2 घंटे लगे
यह भारत के राष्ट्रध्वज के लिए एक बड़े गौरव की बात है और यह नागरिकों मे स्वदेश प्रेम की भावना को बढ़ाएगा
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है की यह सम्मानित बापू को एक अनूठी श्रद्धांजलि है, जिनके खादी के प्रति जुनून व्यापक रूप से जाना जाता है
दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज
अभी हाल ही मे लद्दाख मे दुनिया सबसे ऊंचा मोबाईल टॉवर भी लगाया गया है
देखे