विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब (Victoria Kjaer won the Title of Miss Universe 2024)

विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब (Victoria Kjaer won the Title of Miss Universe 2024)
विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब (Victoria Kjaer won the Title of Miss Universe 2024)

प्रिया दोस्तो आज हम आपको help2youth के माध्यम से आपको विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब (Victoria Kjaer won the Title of Miss Universe 2024)के बारे में बताने जा रहे है जिसने हाल ही में यह खिताब अपने नाम किया है तो आइए जानते है कब और कैसे यह मुकाम उन्होंने ने अपने नाम किया है 

Victoria Kjaer won the Title of Miss Universe 2024

मेक्सिको सिटी एरीना में 73वां मिस यूनिवर्स 2024 ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। जिसमे 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप-5 फाइनलिस्टों का भी ऐलान किया गया टॉप 5 मे से विक्टोरिया कजेर ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया गया लेकिन भारत की रिया टॉप 12 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहीं और वह मिस यूनिवर्स 2024 की रेस से बाहर हो गईं जिसे हार का सामना करना पढ़ रहा है टॉप 30 में रिया को देखने के बाद भारतीय लोगों ने चौथी बार इतिहास रचे जाने की उम्मीद लगा रखी थी लेकिन रिया अपनी उम्मीदों पपर  खरी नहीं उतरी। 

यह प्रतियोगिता भारत में आज यानी 17 नवंबर की सुबह 6.30 बजे से टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसमे मिस यूनिवर्स 2024 के टॉप 12 की घोषणा की गई है,  बल्कि इसमें बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू के कंटेस्टेंट का नाम शामिल किया गया, पिछली विजेता, निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर को क्राउन पहनाया।

मिस यूनिवर्स 2024 ने मंच के पीछे सभी सवालों के शानदार जवाब दिए और उन्होंने कई पीढ़ियों की महिलाओ को प्रेरित भी किया है जिससे साबित होती है कि वह ही असली ब्यूटी की धनी है। 

मिस यूनिवर्स 2024 एक नजर :1815629 whatsappimage2024 11 17at115624 e1732075740866

 

  • पहली रनर-अप: नाइजीरिया – चिडिम्मा अडेटशिना
  • दूसरी रनर-अप: मैक्सिको – मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान
  • तीसरी रनर-अप: थाईलैंड – ओपल सुचाता चुआंगस्री
  • चौथी रनर-अप: वेनेज़ुएला – इलियाना मार्केज़

 

इस प्रतियोगिता मे  फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के फेमस  लोग शामिल थे। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका जाने माने एमिलियो एस्टेफन, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, जेसिका कैरिलो, जियानलुका वाची, नोवा स्टीवंस, फ़रीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज और कैमिला गुइरीबिटी आदि हस्तियों ने निभाई थी। 

विक्टोरिया कजेर विवरण 

 

इससे पहले विक्टोरिया कजेर साल 2022 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में डेनमार्क का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 20 फाइनलिस्ट की सूची मे शामिल हुई। महज 17 साल की उम्र में खुद को इतना काबिल बना लिया था कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उन्होंने डेनमार्क का प्रतिनिधित्व किया और दूसरी पोजीशन हासिल की। फिर उन्होंने 2024 में मिस यूनिवर्स डेनमार्क का ताज उनके सिर सजा, जो वैश्विक प्रतियोगिता से दो महीने पहले था।

मिस यूनिवर्स ने अपनी  ग्रेजुएशन की डिग्री बिजनेस और मार्केटिंग में हासिल की है, और अभी हीरे की बिक्री में विशेषज्ञता रखते हुए ज्वेलरी उद्योग में काम करती हैं। उनका सपना हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करना है। वह एक अच्छी डान्सर होने के साथ एक अच्छी वकील भी है। 

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments