विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई, (Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics) गोल्ड मेडल से थी एक कदम दूर

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics
Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics

प्रिय दोस्तो Help2Youth के माध्यम से आज हम आपको विनेश फोगाट के बारे में बताने जा रहे है जो हाल ही में पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दी गई है और उनके हाथ से  गोल्ड मेडल का सपना चकनाचूर हो गया है तो आइए देखते है किस वजह से वो इस ओलंपिक से बाहर हुई(Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics)और किस वजह से हुई और उसका क्या कारण रहा। 

विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई, गोल्ड मेडल से थी एक कदम दूर (Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics)

हरियाणा की महिला पहलवान व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच और पूरे देश का नाम रोशन कर दिया था उसने पहले मुकाबले में पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता रेसलर जापान की युवी सुसाकी को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया

इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराकर अगले राउंड में पहुँची और  सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी और अपना स्लिवर मैडल हासिल किया जिसके चलते सारा देश विनेश विनेश का नाम पुकारने लगा और पूरे देश मे खुशी का माहौल था images 15

सिल्वर मेडल जीतने के बाद विनेश ने अपने माता पिता से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करी और कहा कि कल का गोल्ड मैडल पक्का और मैडल जीतकर ही वह भारत लौटेगी और आने गांव व हरियाणा राज्य का नाम रोशन करेगी लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था 

फाइनल मुकाबले में वह अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के खिलाफ खेलने उतरेंगी और सारा टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं व वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम 2 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल हैं।

लेकिन फाइनल मुकाबले मैच से पहले ही विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया क्योकि 50 Kg वर्ग में फाइनल के लिए खड़ी हुईं विनेश फोगाट का वजन मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसकी वजह से विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई,

क्या कारण था 

वजन सिर्फ 100 ग्राम अधिक नहीं था। विनेश का वजन मंगलवार की रात को निर्धारित भार वर्ग से 1.5 किलोग्राम अधिक था। वजन कम करने के लिए हर संभव उपाय किए गए, लेकिन सुबह उनका वजन 200 ग्राम ज्यादा था। फिर उपाय किए गए इसके लिए उसने मोटे कपड़े पहनाकर स्किपिंग करावाई गई, जॉगिंग, साइकलिंग, स्प्रिंटिंग कराई गई, सॉना में बिठाया गया, बाल काटे गए और अपुष्ट जानकारी के मुताबिक खून तक निकाला गया लेकिन यह 100 ग्राम ही कम हो सका vinesh phogat 12 202408296791

महिला रेसलिंग में पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की आस लगाए 140 करोड़ भारतीयों के लिए बुधवार का दिन बड़ा झटका लेकर आया। और सभी भारतीय की आंखों में आंसू थे, हर भारतीय की जुबान पर बस एक ही नाम था विनेश फोगाट, विनेश फोगाट

 

विनेश ने X पर लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, “विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं आज के सेटबैक ने दुखी किया है. काश मैं जिस पीड़ा को अनुभव कर रहा हूं उसे शब्दों में कह पाता। 

वही एक तरह विनेश फोगाट के चाचा महावीर सिंह फोगाट ने कहा, “कुछ कहने के लिए बचा नहीं मेरे पास, सारे देश की आस थी गोल्ड मैडल जितना और इतना नज़दीक आकर डिस्क्वॉलिफ़ाई हो जाना किसी सदमे से कम नही है और इसी वजह से उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि वह आगे और मेहनत करेंगी और मेडल लाएंगी और देश व हरियाणा राज्य का नाम रोशन करेगी। 

 

अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि विनेश फोगाट को राज्य में वही सब सुविधाएं और सम्मान दिया जाएगा, जो सिल्वर मेडल विजेता को मिलता है भले ही उन्हें मेडल मिले या नहीं, पर उनका अभिनंदन ओलंपिक मेडल विजेता की तरह किया जाएगा

विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक मे मिलेगा मेडल 

लेकिन विनेश फोगाट ने इस फैसले को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CSA) अपील की थी कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाए जिस पर अब सीएसए ने उनकी अपील को स्वीकार कर लिया है।इससे विनेश के सिल्वर पाने की उम्मीद लगाने वालों के लिए एक किरण दिखाई दे रही है। लेकिन फैसला आने मे अभी समय लग सकता है 

 

विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई, गोल्ड मेडल से थी एक कदम दूर (Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments