मेरी फसल मेरा ब्यौरा
‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ योजना का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना के तहत किसान अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते है । और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकते हैं।
किसान ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ योजना मे पंजीकरण कर अपनी फसल को सरकारी भाव तथा सरकारी मंडियों में बेंच सकता है।
‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ योजना का उद्देश्य
- किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा |
- किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास |
- कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना |
- खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना |
- फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना |
- प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना |
‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र (PPP ID)
- मोबाइल नंबर
- ज़मीन के कागज़ात
- बैंक खाता न॰
‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ योजना में पंजीकरण करने के लिए http://fasal.haryana.gov.in वेब पोर्टल को ओपेन करें तथा मांगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।
महत्वपूर्ण तिथि व लिंक
खरीफ -2020 के पंजीकरण की अंतिम तिथि : 25अगस्त ,2020
रबी -2020 के पंजीकरण शुरू हो चुके है
पंजीकरण करें सरकारी वैबसाइट पर जाए