किन्नरों की पुलिस में सीधी भर्ती करने वाला राज्य बना बिहार
- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किन्नरों की पुलिस सेवा में सीधी भर्ती का संकल्प पत्र किया जारी
- बिहार किन्नरों की पुलिस में सीधी भर्ती करने वाला राज्य बन गया है
- संकल्प पत्र के मुताबिक अब बिहार में भविष्य में सिपाही और दारोगा के पदों की भर्ती के लिए अब पद आरक्षित किए जाएंगे. अब दोनों ही रैंक में हर 500 पदों में एक पद इनके लिए आरक्षित रखा जाएगा
- नही बनेगा अलग से कोई विशेष बटालियन
- महिला अभ्यर्थी के समान होगा मापदंड
- सिपाही व सुब इंसपेक्टर के पदों पर होगी सीधी नियुक्ति
- हर जिले में होगी किन्नर दरोगा की नियुक्ति