Covax पहल के तहत पहला टीका प्राप्त करने वाला देश
घाना विश्व का covid19 रोधी टीके प्राप्त करने वाला Covax पहल के तहत पहला टीका प्राप्त करने वाला देश बन गया है।
उसे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका के टीके की छह लाख खुराक की मंजूरी मिली है।
यह टीके कम व मध्यम आय वाले देशो को टीके उपलब्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय पहल है।
ये टीके लगभाग 92 देशों में उपलब्ध करवाये जा रहे है।
WHO ने इस पहल का स्वागत किया है और बताया है यह देश के हर गरीब नागरिकों को यह टीका उपलब्ध करवायेगी