क्रिकेट टेस्ट मैच में पहली महिला अंपायर( First Woman Empire)

क्रिकेट टेस्ट मैच में पहली महिला अंपायर

144 साल के इतिहास में पहली बार India Vs Austrelia के बीच पुरषों के टेस्ट मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक ने महिला अंपायर की भूमिका निभाई है

क्रिकेट टेस्ट मैच में पहली महिला अंपायर

यह मैच 7 जनवरी 2021 को सिडनी में खेला गया और 32 साल की ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक ने चौथे अंपायर के रूप में भूमिका निभा कर इतिहास रच दिया है

इससे पहले वह अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच पुरषों में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर भी बन चुकी हैं। उन्होंने अप्रैल 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीज़न टू के मैच में अंपायरिंग के चुकी है चौथे अंपायर को क्रिकेट बोर्ड द्वारा ICC अंपायरों के पैनल में से नियुक्त किया जाता है

नई गेंद लेकर जाना, ड्रिंक्स व लंच का ध्यान रखना आदि चौथे अंपायर का काम होता है व किसी कारण से तीसरा अंपायर मौजूद नही है तो उसकी जगह चौथा अंपायर तीसरे अंपायर की भूमिका निभाता है

इससे पहले व 2017 व 2018 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैचों में भी अंपायर की भूमिका निभा चुकी है

 

0 0 votes
Article Rating

Kajla

Web Designer at Help2Youth
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments