परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना (Parivar Pehchan Patra me Family ID Alag Karna)

परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना (Parivar Pehchan Patra me Family ID Alag Karna)

परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना (Parivar Pehchan Patra me Family ID Alag Karna)

प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हमको आपको बताने जा रहे है हरियाणा पहचान पत्र यानि की फॅमिली आईडी और पीपीपी आईडी के बारे मे जो हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओ, छात्रवृति, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जा सके। ताकि सभी नागरिकों को आर्थिक योजनाओ को लाभ मिल सके इसी के चलते हरियाणा सरकर ने परिवार पहचान पत्र को चुना है, और हाल ही मे सरकार ने पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना, इससे संबंधित एक ऑप्शन खोल दिया गया है जिसे Split Family ID का नाम दिया गया है 

तो आइए विस्तारपूर्वक पढ़ते है की कैसे फॅमिली आईडी को अलग किया जाएगा और क्या क्या  नियम व शर्ते लागू होगी 

परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना

हाल ही मे सरकर ने परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना इस का ऑप्शन खोल दिया गया है क्योंकि नागरिकों को काफी जॉइन्ट फॅमिली मे रह रहे थे लेकिन वो रियल मे वो अलग रह रहे थे इसको देखते है सरकार ने यह ऑप्शन खोला है इससे काफी नागरिकों को फायदा होगा और सरकारी व आर्थिक योजना का लाभ होगा 

हरियाणा सरकार ने फॅमिली आईडी को जनरेट करने के लिए 8 अको का एक युनीक संख्या दी है यानि (First Numerical Number, next three number Alphabetical, next Four Numerical Number) For Example: 1ADC8976

इस एक फॅमिली आईडी नंबर आपकी पूरी फॅमिली का विवरण पता चल जाएगा जिसमे आपकी डेट ऑफ बर्थ, व्यवसाय, आपकी क्वालीफिकेशन, प्रॉपर्टी व जाति आदि से संबंधित सारी जानकारी शामिल होगी हरियाणा सरकार ने अभी तक लगभग 400 के आस पास सेवाये फॅमिली आईडी से जोड़ रखी है। 

अभी हाल ही हरियाणा सरकार ने फॅमिली आईडी से बिजली के बिल की शर्त को हटा दिया गया था, यानि जिसकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होगी उनके परिवार को राशन कार्ड, तेल आदि  सारी सुविधा मिलेगी और इसके साथ ही आयुष्यमान कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी 

फॅमिली आईडी को अलग करने के दस्तावेज  

सबसे पहले आप अपने नजदीकी गाँव व ब्लॉक व नगपालिका मे बैठे CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाए क्योंकि हर गाँव व वार्ड मे एक आपको एक CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर) मिलेगा 

आपके पास अपनी फॅमिली आईडी व आधार नंबर होना चाइए 

उसके बाद फॅमिली आईडी मे जो मुखिया बना है उसका मोबाईल नंबर साथ मे होना चाइए 

जिसने फॅमिली आईडी अलग करवानी है उसके नाम का बिजली कनेक्शन का बिल होना चाइए 

परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना

सबसे पहले आप https://meraparivar.haryana.gov.in/ की साइट पर जाएंगे 

CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर) का लॉगिन करने के बाद सिटिज़न लॉगिन मे क्लिक करने की बाद नीचे दिए गए split फॅमिली पर क्लिक करेंगे 

Screenshot 2023 12 02 163907 e1701596864210

उसके बाद आपनी फॅमिली आईडी नंबर डालकर सर्च करोगे और परिवार के सदस्य को चुनेगे जिसने फॅमिली आईडी अलग करवानी है 

उसके बाद अलग करवाने का रिजन सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद एक ओटीपी आएगा जो आपने फॅमिली आईडी मे मोबाईल नंबर दिया हुआ है ओटीपी वेरीफाई करना है 

उसके बाद आपको नीचे दिए गए बटन  Map of HBVN (हरियाणा बिजली विधयुत निगम) पर क्लिक करना होगा और आपको अपना बिजली का बिल का अकाउंट नंबर  डालना है और नल डालना है और सबमिट कर देना है 

Screenshot 2023 12 02 151858 e1701597505506

नोट: जो फॅमिली आईडी मे नाम है वो ही सेम आपका बिजली कनेक्शन के बिल पर नाम होना चाइए यानि की फॅमिली आईडी मे नाम व बिजली के बिल मे नाम एक जैसा हों चाइए तभी आपकी रीक्वेस्ट सबमिट हो सकती है 

रीक्वेस्ट सबमिट होने के बाद आप अपने ब्लॉक के BDO/ MC ऑफिस मे जाकर अपनी रीक्वेस्ट का स्टैटस जान सकते हो 

इस तरह आप अपनी फॅमिली आईडी अलग कर सकते है इससे से संबंधित हमने आपकी सुविधा के लिए एक वीडियो बनाई है जिसे आप आसानी से समझ सकते है और अपनी फॅमिली आईडी को अलग कर  सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है 

 

देखे फॅमिली आईडी (Parivar Pehchan Patra me Family ID Alag Karna)अलग करने से संबंधित वीडियो Click Here

 

इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र पोर्टल ने दो ओर नए ऑप्शन खोले है ताकि समय रहते आप आसानी से अपनी फॅमिली आईडी अपडेट कर सकते है 

  • Unwanted मेम्बर डिलीट करवाने का नया ऑप्शन
  • फॅमिली आईडी मे मेम्बर डिलीट करवाने का नया ऑप्शन
  • फॅमिली आईडी मे मेम्बर ऐड करवाने का नया ऑप्शन

 

परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना (Parivar Pehchan Patra me Family ID Alag Karna)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments